18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने पीकअप में मारी टक्कर एक की मौत, छह लाेग घायल

घायलों का चल रहा इलाज

फोटो-7-घटना स्थल पर लोगों की भीड़. प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज फारबिसगंज एनएच के चकरदाहा पेट्रोल पंप के समीप रविवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से पिकअप वाहन में जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे पिकअप पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गड्ढे में पलट गयी. इस घटना में जहां 11 वर्षीय बालक की मौत मौके पर ही हो गयी और चालक सहित छह लोग घायल हो गये. घटना के बाद नरपतगंज थाना से पहुंची पुलिस टीम व स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. वहीं नरपतगंज पुलिस ने घंटों अथक प्रयास के बाद दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को बाहर निकलकर मृतक बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. मृतक बालक दरभंगा जिले के जमालपुर थाना अंतर्गत मंडरिया निवासी 11 वर्षीय सोनू मुखिया पिता लक्ष्मी मुखिया बताया जा रहा है. वहीं घायल में बेनीपुर निवासी श्रवण कुमार सहित आधा दर्जन लोग शामिल हैं. जानकारी अनुसार रविवार की सुबह पिकअप वाहन संख्या बीआर 07 जीए 6451 पर चालक सहित 07 लोग बेनीपुर से पूर्णिया जा रहे थे. इसी बीच नरपतगंज फारबिसगंज एनएच के चकरदाहा पेट्रोल पंप के समीप चालक गाड़ी खड़ा किया. इसी दौरान पीछे से ट्रक ने ठोकर मार दिया. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मृतक बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया है. वहीं दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें