उत्साह के साथ अपना श्रेष्ठ देने का करें प्रयास
जिलास्तरीय युवा महोत्सव का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन
अररिया. जिलास्तरीय युवा महोत्सव गुरुवार से शुरू हुआ. इसे लेकर टॉउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अनिल कुमार ने किया. कला, संस्कृति व युवा विभाग, बिहार सरकार व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव चार अक्तूबर तक निर्धारित है. मौके पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की. जिलाधिकारी ने बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि आप अपने मन में किसी तरह की घबराहट नहीं रखें. पूरे उत्साह के साथ जिला स्तरीय युवा उत्सव में अपनी भागीदारी निभाएं. उन्होंने कहा कि आप अपने गांव, पंचायत व प्रखंड से होकर जिलास्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी निभाने आये हैं. यही आपकी सबसे बड़ी उपलब्धि है. जिस विधा में आप भाग लेंगे, उसमें पूरे उत्साह के साथ अपना श्रेष्ठ देने का प्रयास करें. कहा कि जिला स्तरीय युवा उत्सव के सफल प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि इंटरनेट के माध्यम से भी आप अच्छी चीजें सीखें. टेक्नोलॉजी का सही प्रयोग करें व उससे अपने सपनों को साकार करने का प्रयास करें. आप अपना बेस्ट देने का प्रयास करें, जो भी रिजल्ट आये उसे स्वीकारें. निर्धारित कार्यक्रम के तहत युवा महोत्सव के पहले दिन समूह लोक गायन, समूह लोक नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, शास्त्रीय नृत्य संबंधी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजन के दूसरे दिन यानी शुक्रवार 04 अक्तूबर को एकल लोकगीत, हारमोनियम वादन वक्तृता, एकांकी नाटक, कविता लेखन कहानी लेखन, चित्रकला, मूर्तिकला छायाचित्र संबंधी प्रतियोगिता का आयोजन प्रस्तावित है. मौके पर अपर समाहर्ता राजमोहन झा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है