बीस बोतल नेपाली शराब एक एक गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
कुर्साकांटा. कुआड़ी पुलिस ने गुरुवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर मधुबनी के समीप से 20 बोतल नेपाली शराब एक बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नेपाल तरफ से एक बाइक सवार शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में आ रहा है. सूचना पर पुलिस टीम को रवाना किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मधुबनी के निकट एक बाइक सवार नेपाल तरफ से आता देखा. जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह भागने लगा. लेकिन पुलिस बल के सहयोग से बाइक सवार तस्कर को अपने गिरफ्त में ले लिया. जब्त बाइक संख्या बीआर 38 एएच 8786 की डिक्की से बीस बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर बलचंदा वार्ड संख्या 04 निवासी अर्जुन ततमा पिता रामसहाय ततमा से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डूबने से हुई मौत पर परिजनों को मिले मुआवजा: पूर्व प्रमुख
कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमलदाहा के वार्ड संख्या 06 मंसूरी टोला निवासी मो अजीम उद्दीन का 09 वर्षीय पुत्र मो सफान का घर के पीछे मरिया बकरा धार में गुरुवार की सुबह डूबकर मौत हो गयी. परिजनों की सूचना पर पहुंची कुर्साकांटा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. इस मामले में पूर्व प्रखंड प्रमुख हिदायतुन निशा व राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मो अजहर उद्दीन ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को अविलंब मुआवजा राशि देने की मांग की है. नेता द्वय ने जिलाधिकारी से उक्त मामले की कागजी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए अविलंब मुआवजा राशि भुगतान करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है