Loading election data...

युवक के साथ बेरहमी से मारपीट व अमानवीय कृत्य मामले में मुख्य आराेपित सेवानिवृत्त फौजी सहित दो गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के वर्मा सेल पेट्रोल पंप के समीप रविवार 25 अगस्त को एक रिटायर्ड फौजी व कुछ स्थानीय लोगों ने एक युवक के साथ अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 11:36 PM

प्रतिनिधि, अररिया. नगर थाना क्षेत्र के वर्मा सेल पेट्रोल पंप के समीप रविवार 25 अगस्त को एक रिटायर्ड फौजी व कुछ स्थानीय लोगों ने एक युवक के साथ अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया. इसके बाद युवक का हाथ बांधकर नगर थाना पुलिस के हवाले किया. शाम तक नगर थाना में किसी भी तरह का आवेदन नहीं मिलने पर उक्त युवक को बरी कर दिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वर्मा सेल पेट्रोल पंप के समीप पकड़ा गया युवक बाइक की चोरी कर रहा था, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाइक मालिक ने रंगेहाथ पकड़ लिया. उसके बाद युवक सिमराहा थाना क्षेत्र के पुरंदाहा निवासी के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए उसके पेंट को खोलकर पीछे से उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाला गया. जैसा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इसके बाद गत रविवार के 04 बजे करीब नगर थाना पुलिस के हवाले युवक को बिना किसी आवेदन के कर दिया गया, जिसमें नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किसी तरह का आवेदन नहीं मिलने पर उक्त आरोपित युवक को छोड़ दिया गया.

सोमवार की शाम से सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

इधर सोमवार की संध्या से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें किसी एक युवक के साथ अमानवीय कृत्य करते हुए कुछ लोगों को दिखाया जा रहा है व अन्य लोग वीडियो बना रहे हैं. वीडियो में पटना मुख्यालय से लेकर जिला एसपी तक मामला संज्ञान में आया. इसको लेकर एसपी अमित रंजन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की. इसमें बताया गया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाये जा रहे अमानवीय कृत्य करने वाले लोगों में से एक की पहचान कर गिरफ्तारी की गयी है व अन्य लोगों की पहचान के बाद गिरफ्तारी के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. एसपी ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो में बाइक चोरी के आरोप में पकड़े गये युवक के दोनों हाथों को मोटे रस्सी से बांधकर उसके गुप्तांग में मिर्च जैसा कोई पदार्थ डालने का अमानवीय कृत्य किया जा रहा था. प्राप्त वायरल वीडियो का तकनीकी शाखा द्वारा सत्यापन किया गया, तो उक्त वीडियो नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्लामनगर के होने की बात मालूम चली. कार्रवाई करते हुए उक्त अमानवीय कृत्य में शामिल आरोपियों के विरुद्ध अररिया थाना में कांड संख्या 451/24 के तहत 27 अगस्त मंगलवार को धारा 109/117 (4) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. साथ ही घटना में शामिल एक आरोपित नगर थाना क्षेत्र के इस्लामनगर वार्ड संख्या 27 निवासी मो शफात नियाजी (55) पिता अब्दुर रहमान को गिरफ्तार कर लिया गया है. उक्त घटना में शामिल अन्य आरोपियों का सत्यापन कर उनकी गिरफ्तारी के लिए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. इधर, मंगलवार की देर संध्या मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम ने नगर थाना में पुनः एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दो अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी की जानकारी दी है.

मुख्य आरोपितों में रिटायर्ड फौजी व एक अन्य गिरफ्तार

मंगलवार की देर संध्या मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त मामले में दो अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो प्रसारित होने की सूचना मिली. वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति का हाथ बांधकर गाली-गलौज, मारपीट करते हुए काफी अमानवीय तरीके से उनके प्राइवेट पार्ट (गुदा द्वार) में मिर्ची जैसा पाउडर डालते हुए दिख रहा है. प्राप्त सूचना पर एसपी अमित रंजन द्वारा एक टीम गठित की गयी. गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त वीडियो के सत्यापन के क्रम में आवश्यक कार्रवाई करते हुए नामजद इस्लामनगर वार्ड संख्या 27 निवासी मो शफात नियाजी (55) पिता अब्दुर रहमान अन्य अज्ञात के विरुद्ध अंकित किया गया, जिसमें गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित सेवानिवृत्त फौजी मो शफात नियाजी व भगत टोला निवासी रवि साह उर्फ विकास साह (28) पिता दिनेश साह को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है. गिरफ्तारी व छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, एसआइ अंकुर, राजेश कुमार, चौकीदार मुन्ना व अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

पीड़ित युवक बाइक चोरी मामले में पहले भी हो चुका है गिरफ्तार

अमानवीय कृत्य का शिकार युवक पूर्व में भी बाइक चोरी मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पीड़ित युवक सिमराहा थाना क्षेत्र का है. वह गत साल नगर थाना कांड संख्या 1073/23 में बाइक चोरी मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें नगर थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version