2040 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 10:17 PM

पलासी. पलासी पुलिस ने शनिवार देर संध्या गुप्त सूचना के आधार पर बलुआ कलियागंज चेक पोस्ट के समीप एक स्कार्पियो से 2040 बोतल नेपाली शराब के साथ चालक सहित दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चालक मो रिजवान व मो निहाल गांव मोहनियां के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नेपाल के तरफ से एक स्कार्पियो से नेपाल से शराब भर कर आ रहा है. इस क्रम में बलुआ कलियागंज पुलिस कैंप के समीप पहुंच तो देखा कि एक उजला रंग का स्कार्पियो वाहन तेजी से आ रहा है. जिसे पुलिस बल के सहयोग से जब्त कर लिया गया. वाहन की तलाशी लेने पर 2040 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. वहीं मौके पर से चालक व कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version