3.90 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 7:37 PM
an image

38- प्रतिनिधि, जोगबनी एसएसबी 56 वीं वाहिनी जोगबनी बीओपी के जवानों ने कैंप प्रभारी पशुपति कुमार सिंह के नेतृत्व में जोगबनी के टिकुलिया बस्ती से गुप्त सूचना के आधार पर दो लोगों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया. एसएसबी अधिकारी के अनुसार इन दोनों के साथ रहे बाइक की तलाशी लेने के क्रम में 3 ग्राम 90 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ. वहीं दोनों आरोपितों की पहचान टिकुलिया निवासी विजय कुमार भगत व संजीत यादव के रूप में हुई है. इस कार्रवाई में एसएसबी ने बाइक संख्या बीआर 38 एएल 3930 को भी जब्त किया. वहीं गिरफ्तार दोनों आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कागजी प्रक्रिया करते हुए अग्रिम कार्रवाई के लिए जोगबनी थाना को सुपुर्द कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version