दो साइबर फ्रॉड 101 एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार

इस गिरोह में छह लोग हैं शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 7:37 PM

पूर्णिया के नेवालाल चौक से दोनों अपराधियों की हुई गिरफ्तारी फोटो:31-पुलिस गिरफ्त में दोनों एटीएम फ्रॉड. प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज पुलिस ने एक एटीएम फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश किया है. फ्राॅड को अलग-अलग बैंक के 101 पीस एटीएम कार्ड, 11 हजार नकद, दो स्मार्ट फोन के साथ गिरोह के दो सदस्यों को गुप्त सूचना पर रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु, अपर थानाध्यक्ष कनकलता, पुअनि चंदन कुमार ने पूर्णिया जिला के मरंगा थाना क्षेत्र के नेवालाल चौक बसंत बिहार मुहल्ला से बुधवार की रात छापेमारी कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपितों में नरपतगंज थाना क्षेत्र के पिठौरा वार्ड संख्या पांच निवासी शंकर कुमार सिंह पिता मिथिलेश प्रसाद सिंह व रानीगंज थाना क्षेत्र के परिहारी वार्ड संख्या दो निवासी आशीष सिंह पिता संजय सिंह शामिल है. आपको बता दें कि रानीगंज थाना में बीते 17 दिसंबर को दर्ज कांड संख्या 560/24 में 24 एटीएम कार्ड के साथ अंतरजिला एटीएम गिरोह के दो सदस्यों को रानीगंज मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम में रामपुर निवासी सैफ अली से बल पूर्वक एटीएम कार्ड का फेर बदल करने का प्रयास किया गया था. सूचना पर रानीगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुपौल जिला के जदिया थाना क्षेत्र परसागढ़ी गांव के रहने वाले ऋषिकेश कुमार सिंह उर्फ जानू को 24 एटीएम कार्ड, मोबाइल व बाइक की चाबी सहित पकड़ा था. पूछताछ में जानू की निशानदेही पर नरपतगंज थाना क्षेत्र के पिठौरा गांव निवासी अमरेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया था. तलाशी में अमरेंद्र के पास आठ एटीएम, पेन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, दो मोबाइल फोन बरामद किया गया था. गिरफ्तार दोनों युवक ने पूछताछ में इस गिरोह में आधा दर्जन लोगों के शामिल होने की बात कही थी. इसी कांड के फरार चल रहे दो आरोपितों को रानीगंज पुलिस ने अलग-अलग बैंकों के 101 एटीएम कार्ड, मोबाइल, 11 हजार रुपये नकद के साथ आशीष सिंह व शंकर कुमार सिंह को पूर्णिया मरंगा से गिरफ्तार किया है. जिसे जरूरी कार्रवाई के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की बात थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version