19 लाख रुपये के स्मैक व 1.62 लाख नकदी के साथ दो गिरफ्तार
वरीय पुलिस पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर दंडाधिकारी सह सीओ की उपस्थिति में सिकटी व बरदाहा पुलिस के नेतृत्व में 184.8 ग्राम स्मैक व एक लाख 62 हजार नकद बरामद करते हुए दो आरोपित को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया.
प्रतिनिधि, सिकटी. वरीय पुलिस पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर दंडाधिकारी सह सीओ की उपस्थिति में सिकटी व बरदाहा पुलिस के नेतृत्व में 184.8 ग्राम स्मैक व एक लाख 62 हजार नकद बरामद करते हुए दो आरोपित को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया. मामले को लेकर एसपी अमित रंजन ने अररिया में पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी. एसपी ने बताया कि दोनों आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की गयी है. बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जितेंद्र सिंह, पवन लाल मंडल निवासी भपटिया काली चौक खोरागाछ भारी मात्रा में मादक पदार्थ का स्मगलिंग करता है. सूचना के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश मिलने पर सिकटी व बरदाहा सशस्त्र बल के साथ वे काली चौक खोरागाछ निवासी जितेंद्र सिंह के घर पर छापामारी करते हुए जितेंद्र कुमार सिंह (28 वर्ष) पिता महेश लाल सिंह व भपटिया निवासी पवन पवन कुमार भारती (19 वर्ष) पिता देवनारायण मंडल को हिरासत में ले लिया. जिनकी तलाशी लेने पर जितेंद्र सिंह व पवन कुमार मंडल के पास से स्मैक बरामद किया गया. वहीं घर में रखे बेग में से एक लाख 62 हजार रुपये बरामद किया गया. साथ ही इनके पास से दो मोबाइल भी बरामद किया गया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी/ गिरफ्तारी टीम में सिकटी थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य, अनि सकलदीप यादव, अनि उज्ज्वल सिंह, अनि खुशबू कुमारी के अलावा सशस्त्र बल शामिल थे. चार करोड़ रुपये का गांजा, तो 78 लाख का स्मैक किया गया है जब्त एसपी अमित रंजन ने बताया कि अररिया पुलिस ने 1 सितंबर 2024 से 07 अक्तूबर 2024 तक नशीले पदार्थों के तस्करों, उपयोगकर्ताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए 04 करोड़ रुपये का 815 किलोग्राम गांजा, 78 लाख रुपये का 783 ग्राम स्मैक व 132 लीटर कोडिनयुक्त कफ सिरप की बरामदगी की है. वहीं एनडीपीएस एक्ट में 47 लोगों की गिरफ्तारी भी की गयी है. बौसी पुलिस ने 68 लीटर शराब किया बरामद, तस्कर फरार प्रतिनिधि, परवाहा (अररिया). बौसी पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर कुल 68 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया है. बौसी पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के कोठीबाड़ी वार्ड दो निवासी अमित हांसदा उर्फ मनिकलाल हांसदा के घर पर छापेमारी कर कुल 38 लीटर देसी चुलायी शराब जब्त किया है. वहीं करंकिया संथाली टोला वार्ड 6 निवासी शराब तस्कर डब्लू हांसदा के घर से छापेमारी कर पुलिस ने कुल 30 लीटर देशी चुलाई शराब जब्त किया है. साथ हीं लगभग एक हजार लीटर कच्चा शराब को विनष्ट किया. दोनों शराब तस्कर घर से फरार पाये गये, जिस बाबत बौसी थाना में थाना कांड संख्या 235/24 दर्ज किया गया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष विकास पासवान ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है