चोरी की बाइक व कट्टा के साथ दो गिरफ्तार

बरदाहा पुलिस ने सोमवार की संध्या चोरी के बाइक के साथ दो व्यक्ति को कट्टा के साथ गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 10:31 PM

सिकटी. बरदाहा पुलिस ने सोमवार की संध्या चोरी के बाइक के साथ दो व्यक्ति को कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्या ने बताया कि चोरी की बाइक किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के नोमा टोला मसजिद के पास से बरामद कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि बरदाहा थाना क्षेत्र के बरदाहा वार्ड दस निवासी श्याम शर्मा पिता राजू शर्मा ने बरदाहा थाना में कांड 78/24 के तहत मामला दर्ज किया था. गत तीन दिसंबर की रात में बरदाहा पेट्रोल पंप के आगे ॠषुराज के दुकान के आगे बाइक नंबर बीआर 38 एक्स 4502 लगाकर बगल में चाय पीने चला गया. वापस आने पर बाइक नहीं थी. जब पेट्रोल पंप के आगे बाइक लगाया था तो बाइक के पास बरदाहा वार्ड आठ निवासी सूरज शर्मा पिता बालेश्वर शर्मा, अनिल मंडल पिता मोहन मंडल था. सूचक ने जब दोनों को फोन लगाया तो दोनों व्यक्ति ने कहा कि हमलोग सिकटी थाना क्षेत्र के भपटिया में है. मामले को लेकर श्याम शर्मा ने सूरज शर्मा व अनिल शर्मा पर मामला दर्ज किया है. वहीं सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि सूरज शर्मा व अनिल मंडल को उनके घर से पकड़ा तो सूरज शर्मा के घर से एक कट्टा भी बरामद किया. पूछताछ करने पर दोनों ने कबूल किया. बताया कि बाइक टेढागाछ थाना क्षेत्र के नोमा टोला मसजिद के पास रखा गया है. बरदाहा थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक को नोमा टोला मसजिद के पास से बरामद कर लिया गया है. — डाक बंगला से मधुलता जानेवाली सड़क जर्जर, राहगीर परेशान परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के डाक बंगला चौक से मधुलता जानेवाली सड़क जर्जर हो गयी है. सड़क पर जहां-तहां गड्ढा बन चुकी है. इस कारण आए दिन कई राहगीर गिरकर चोटिल भी हुए हैं. इस रास्ते का जर्जर होने के कारण राहगीरों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामान करना पड़ रहा है. इस सड़क का जर्जर होने के वर्षों बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी उत्पन्न होने लगी है. विशनपुर पंचायत के मुखिया सत्यनारायण सिंह ने बताया कि यह सड़क काफी दिनों से जर्जर है, इस कारण राहगीरों को काफी कठिनाई हो रही है. उन्होंने जल्द विभागीय अधिकारियों से सड़क का निर्माण करवाने की मांग की है. इधर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि इस रोड का सर्वे कर लिया गया है, डीपीआर तैयार किया जा रहा है, जल्द सड़क का निर्माण कार्य करवाने को लेकर प्रयासरत हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version