बाइक सवार दो लोग घायल
घायलों का चल रहा इलाज
नरपतगंज. नरपतगंज अचरा सड़क मार्ग के मधुरा के समीप बुधवार की शाम बाइक सवार महिला सहित दो लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद लोगो ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया जहां इलाज जारी है घायल में सुपौल जिला के तुलसीपट्टी निवासी मिस्टर आलम पिता जवाहर अली व रवीना खातून पति मोहम्मद मुमताज बताया जा रहा है जानकारी अनुसार एक बाइक पर सवार पर सवार होकर दोनों बुधवार शाम नरपतगंज से घर जा रहा था जहा मधुरा के समीप मवेशी को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो गये.
———–पदोन्नति पर थानाध्यक्ष को किया सम्मानित
19- प्रतिनिधि, परवाहारानीगंज थाना में पदस्थापित पीटीसी राकेश राय व छोटेलाल यादव का पीटीसी से सअनि के रूप में पदोन्नति हुई है. इन दोनों के पदोन्नति पर बुधवार को रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने दोनों पदाधिकारी को स्टार लगाकर सम्मानित किया है. राकेश राय व छोटेलाल यादव लगभग छह माह पूर्व पुलिस लाइन से रानीगंज थाना में पीटीसी के रूप में योगदान किया था. पीटीसी से सअनि के रूप में पदोन्नति होने से दोनों अधिकारी काफी खुश थे. इस मौके पर सअनि मोहन शर्मा ,चंदन कुमार,प्रेम रंजन सिंह , ओमप्रकाश सिंह आदि भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है