फारबिसगंज. परवाहा कैंप प्रभारी ने गुप्त सूचना के आधार पर परवाहा के घिवाह गांव के वार्ड संख्या 02 निवासी मो सद्दाम पिता मो आदम नामक युवक के घर पर छापेमारी कर उसके घर से दो देसी पिस्तौल व कारतूस बरामद किया है. हालांकि छापेमारी के क्रम में आरोपी युवक मो सद्दाम पुलिस के पकड़ में नही आ सका. एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने सोमवार को आदर्श थाना फारबिसगंज में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इसकी जानकारी दी. बताया कि एसपी के निर्देश पर परवाहा कैंप प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिंह अन्य पुलिस बलों के साथ वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे, इसी दौरान गुप्त सूचना पर घिवाह वार्ड संख्या 02 निवासी मो सद्दाम पिता मो आदम के घर पर छापेमारी किया तो पुलिस ने उसके घर के अंदर बिछावन के नीचे से दो देशी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस व आरोपी युवक के नाम का एसबीआइ बैंक का एक पासबुक को बरामद किया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस के द्वारा छापेमारी किये जाने की भनक मिलते हीं आरोपी युवक मो सद्दाम सहित उसके परिवार के अन्य सभी सदस्य घर छोड़ कर फरार हो गये. एसडीपीओ ने बताया कि सद्दाम के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है. बताया कि प्राथमिकी संख्या 290/24 दर्ज कर फरार आरोपी मो सद्दाम के गिरफ्तारी के लिये पुलिस के द्वारा गहन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के अलावा परवाहा कैंप प्रभारी अनि अमरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
घर से दो देसी पिस्तौल व गोली बरामद
गुप्त सूचना पर की छापेमारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement