छिनतई मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

शिक्षक के आवेदन पर दर्ज हुआ था मामला

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 6:43 PM
an image

-1- भरगामा. थाना क्षेत्र के विषहरिया पंचायत के हंसी मेहता टोला में बीते शुक्रवार की संध्या छिनतई मामले में शिक्षक गिरिधर कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. जिसमें दो अपराधी ग्यासुद्दीन व फिरदौस को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी अनुसार शुक्रवार की संध्या जेबीसी नहर के समीप लचका से चकमका जाने वाली सड़क में मदरसा के समीप शिक्षक गिरिधर कुमार से अपराधियों ने हथियार के बल छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. हंसी मेहता टोला चौक के समीप ग्रामीणों ने एक बिना नंबर की बाइक पर सवार दो युवकों को पकड़ लिया. इसी दौरान एक युवक द्वारा गोली चलाने से आक्रोशित लोगों ने दोनों युवक की जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार,थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एसआई अखिलेश कुमार, एएसआई परवेज आलम सहित सदल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा व एक एक बाइक के साथ दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार ने बताया ग्रामीण की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर दो युवक को गिरफ्तार किया गया. जबकि ग्रामीण द्वारा ही एक पिस्टल, एक कारतूस, एक खोखा सहित एक बाइक को सुपुर्द किया गया. हालांकि घटना के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. ———– हत्या मामले के नामजद आरोपित गिरफ्तार नरपतगंज. नरपतगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के खैरा गांव में छापामारी अभियान चलाते हुए हत्या मामले के नामजद एक आरोपित को गिरफ्तार किया. जहां आवश्यक पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपी में खैरा वार्ड संख्या 6 निवासी राजीव कुमार यादव पिता वीरेंद्र यादव बताया जा रहा है. मालूम हो कि दो माह पूर्व चंदा निवासी एक युवक को अपहरण के बाद हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था. घटना के दो दिन बाद ग्रामीणों की सूचना पर नरपतगंज पुलिस ने शव को बाहर निकालते हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया था. वहीं घटना के बाद मृतक युवक के पिता के आवेदन पर नरपतगंज थाना में थाना कांड संख्या 223/ 24 के तहत नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया था. जबकि पुलिस ने घटना के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए पिता व पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. वहीं घटना के बाद से ही लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच गुप्त सूचना पर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं अन्य गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि हत्या मामले में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं अन्य गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version