फोटो:-19- गिरफ्तार दोनों अपराधी की जानकारी देते एसपी अमित रंजन. फोटो:-20- इनसेट में बरामद हथियार, कारतूस व मोबाइल. प्रतिनिधि, अररिया गत दिनों 22 अक्तूबर की शाम 05 बजे रानीगंज थाना क्षेत्र के गोठ बेलसारा नहर के पास एक मैजिक से जा रहे 01 दर्जन मवेशी व्यवसायियों से अपराधियों ने 08 लाख रुपये लूट लिये थे. इसके बाद पीड़ितों ने रानीगंज में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. इस मामले में लूटी गयी राशि की बरामदगी के लिए एसपी अमित रंजन द्वारा एसडीपीओ रामपुकार सिंह, रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु व डीआइयू की संयुक्त एक टीम गठित की थी. टीम ने तकनीकी व वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए आसूचना संकलन के बाद कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल 02 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी अमित रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि गिरफ्तार आरोपित रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसारा गोठ वार्ड संख्या 10 निवासी राहुल यादव पिता सुशील यादव व रामघाट बैरख वार्ड संख्या 12 निवासी अरविंद यादव पिता अरुण यादव को गिरफ्तार कर मवेशी व्यापारी लूटकांड का उद्भेदन कर लिया गया है. साथ ही दोनों आरोपियों के पास से लूट की घटना में प्रयुक्त एक कट्टा सहित 01 कारतूस, 02 बाइक, 02 मोबाइल भी बरामद किया गया है. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी व लूटी गयी नकद राशि 08 लाख रुपये की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी व गिरफ्तारी टीम में पुअनि कनक लता, पुअनि पूनम कुमारी, पुअनि नीतू कुमारी, पुअनि विवेक प्रसाद, डीआइयू शाखा के पुअनि नागेंद्र कुमार सहित डीआइयू टीम व सशस्त्र बल शामिल थे. ————- ट्रक से 5660 लीटर विदेशी शराब बरामद फोटो:-21- भारी मात्रा में बरामद विदेशी शराब. प्रतिनिधि, अररिया असम से एक ट्रक में विदेशी शराब की बड़ी खेप रविवार को बिहार लायी जा रही थी. इसकी गुप्त सूचना एसपी अमित रंजन को मिली और शराब बरामदगी व शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश साहा के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित की गयी. गठित टीम ने पलासी गांव स्थित एनएच 57 पर गुप्त सूचना के आधार पर जा रहे ट्रक संख्या यूपी 16जीटी 5012 से लाखों रुपये के कुल 5660 लीटर विदेशी शराब व 02 मोबाइल के साथ यूपी के मुरादाबाद जिला अंतर्गत पाकबाड़ा थाना के मालग्राम निवासी रवि कुमार पिता कमल सिंह व दुर्गेश पिता शिशुपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि ट्रक के साथ भारी मात्रा में शराब बरामदगी व गिरफ्तार दोनों तस्करों पर नरपतगंज थाना में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही शराब तस्करों के बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक का पता लगाया जा रहा है. इस छापेमारी व गिरफ्तारी टीम में नरपतगंज थाना के पुअनि लखन लाल, पुअनि अमित कुमार, डीआइयू शाखा के पुअनि विवेक प्रसाद, पुअनि नागेंद्र कुमार सहित डीआइयू टीम व सशस्त्र बल शामिल थे. ———————- ट्रक पर लदे ऑक्सीजन सिलिंडर से बरामद हुई शराब फोटो:-22- ट्रक पर लदी मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट मशीन. प्रतिनिधि, अररिया एसपी अमित रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना पर ट्रक से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की गयी है. गुप्त सूचना के आधार पर जब यूपी निवासी के साथ ट्रक संख्या यूपी 16जीटी 5012 को रुकवा कर जांच की गयी तो उक्त ट्रक पर ऑक्सीजन प्लांट लदी हुई थी. शराब या शराब का कार्टून कहीं नहीं दिख रहा था. इसी क्रम में ट्रक पर लदे मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट मशीन को जब खोला गया तो विदेशी शराब मैक डॉवेल्स के दर्जनों कार्टून पाये गये. शराब के कार्टून को उतार कर जांच के दौरान 750 एमएल के विदेशी शराब मैक डॉवेल्स के 4200 बोतल व 375 एमएल के 6672 बोतल बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. इसके बाद उक्त ट्रक के चालक यूपी निवासी रवि कुमार व सह चालक दुर्गेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. शराब तस्करी में प्रयुक्त ट्रक संख्या यूपी 16 जीटी 5012 को भी मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट मशीन के साथ जब्त कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि बरामद शराब का आगामी दीपावली के अवसर पर बड़े पैमाने पर खरीद-बिक्री व उपयोग की संभावना थी. गिरफ्तार दोनों यूपी निवासी की कुंडली खंगाल कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है