19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्टल व कट्टा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

भरगामा. एसडीपीओ फारबिसगंज मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में भरगामा पुलिस ने मंगलवार की रात मौजहा व अकरथापा गांव से दो अपराधियों को एक पिस्टल व एक कट्टा व 18 पीस कारतूस व दो माबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. पहली सफलता मौजहा गांव में मिली, जहां छापामारी कर यूएसए निर्मित एक पिस्टल व 16 पीस कारतूस के साथ रवि भूषण यादव पिता स्व देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपित रवि भूषण यादव पिता देवेंद्र कुमार से पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस पुलिसिया कार्रवाई में एसआइ सिफैत यादव, एसआई रवींद्र सिंह, एसआइ धर्मनाथ राय, एएसआइ परवेज आलम व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. इधर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि फारबिसगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार की रात्रि मौजहा गांव में छापामारी की. छापामारी में रवि भूषण यादव पिता स्व देवेंद्र कुमार के घर से पुलिस ने यूएसए निर्मित एक पिस्टल, 16 पीस जिंदा कारतूस व एक मोबाइल बरामद कर लिया गया. इधर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया गिरफ्तार आरोपी रवि भूषण यादव पिता स्व देवेंद्र कुमार एसडीपीओ फारबिसगंज मुकेश कुमार साहा के द्वारा भरगामा थाना को सुपुर्द किया गया. जिसे आवश्यक पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया. वहीं इस गिरफ्तारी को लेकर स्थानीय ग्रामीण नागभूषण भारती उर्फ बमबम, अमित कुमार, सचिंद्र शेखर, अशोक यादव, मनोज यादव, नंदकिशोर यादव ने बताया कि रवि भूषण यादव को किसी ने साजिश के तहत हथियार व गोली रखकर धोखे से फंसा दिया है. जबकि इनका कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं है. वहीं थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में एसआइ संजय सिंह, एसआइ रौशन कुमार, एएसआई गौरी शंकर यादव व सशस्त्र बल के जवानों ने विषहरिया पंचायत के वार्ड संख्या सात के हरचुडवा अकरथापा निवासी मो सद्दाम को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. सद्दाम के पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान एक लोडेड कट्टा व 2 कारतूस व एक एंड्राइड मोबाइल बरामद किया है. बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध भरगामा थाना में दर्ज कांड संख्या 397/23, 292/23 व 14/24 दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें