लूटकांड के दो अपराधी गिरफ्तार
सात माह पूर्व फिल्ड ऑफिसर से की थी लूटपाट
लूट के बैग व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद 20- प्रतिनिधि, अररिया भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमेटड अररिया के (डी) शाखा में कार्यरत फील्ड स्टाफ से गत 22 जुलाई 2024 को हथियारबंद दो अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के संदलपुर पोखर समीप 2.25 लाख रुपये व अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण की लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद पीड़ित फील्ड स्टाफ कटिहार जिला के बरारी थाना अंतर्गत सुजापुर गांव निवासी चंद्रशेखर कुमार मिस्त्री ने नगर थाना में आवेदन दिया था. वहीं नगर थाना पुलिस ने घटना के सात माह के बाद आवेदन के आधार पर प्राथमिकी कांड संख्या 402/24 के तहत घटना में शामिल दो अपराधियों की रेकी कर गिरफ्तारी कर लिया. नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि उक्त लूटकांड की घटना में शामिल अपराधी नगर थाना क्षेत्र के संदलपुर वार्ड संख्या 15 मो तारिक पिता मो मुफरेजुल व संदलपुर वार्ड संख्या 13 निवासी मो परवेज पिता स्व अलाउद्दीन को गिरफ्तार किया गया है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों अपराधी के पास से लूट में शामिल बैग व अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण की बरामदगी करते हुए उससे पूछताछ करते हुए न्यायिक हिरासत में रविवार को भेज दिया गया है. इस गिरफ्तारी टीम में नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, एसआई कुमार ऋषिराज, चौकीदार करण पासवान सहित सदल बल शामिल थे.
——-सड़क दुर्घटना में युवक घायल
परवाहा. रविवार को रानीगंज अररिया मुख्य मार्ग पर आजाद चौक खरहट के समीप पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक खरहट वार्ड संख्या तीन निवासी नीरज ऋषिदेव पिता सुशील ऋषिदेव बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नीरज ऋषिदेव अपने घर से बाइक से गीतवास बाजार जरूरी काम से जा रहा था. आजाद चौक खरहट के समीप मोड़ के पर रानीगंज दिशा की ओर से आ रही अनियंत्रित अज्ञात पिकअप वाहन ठोकर मार दिया. जिससे बाइक सवार नीरज गम्भीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बाइक सवार को इलाज के लिए अररिया भर्ती कराया गया. जहां उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है