लूट की साजिश रच रहे दो अपराधी कट्टा के साथ गिरफ्तार
अपराधी से पूछताछ कर रहे थानाध्यक्ष
भरगामा. प्रखंड के चरैया हाट से दो शातिर अपराधी को कट्टा व बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. जबकि थानाध्यक्ष हुए घायल हो गये. थानाध्यक्ष मनीष कुमार को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के चरैया हाट के बंधन बैंक के सामने दो शातिर अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. वहीं थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एसआई संजय कुमार सिंह, एसआइ धर्मनाथ राय, एसआइ रौशन कुमार, एसआइ विपाशा कुमारी, एसआइ आरती कुमारी व सदल बल के साथ चरैयाहाट पहुंचे. पुलिस को देखते ही अपराधी बाइक लेकर भागने लगे. जिसे थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने काफी दूर तक खदेड़ कर दोनों अपराधी को एक कट्टा, दो कारतूस, दो मोबाइल व एक बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 11बी जे 2178 के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी में मो शहाबुद्दीन पिता रजाबूल, चकमका जोरगंज, वार्ड 11 थाना जानकीनगर जिला पूर्णिया व मो आजम पिता मो खालिद नुरचक वार्ड संख्या 14 थाना भरगामा शामिल हैं. जबकि अपराधी को खदेड़ने के क्रम में थानाध्यक्ष मनीष कुमार घायल भी हो गये. हालांकि दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. अभियुक्त को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है