14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साइबर फ्रॉड उपकरणों के साथ गिरफ्तार

दो साइबर फ्रॉड उपकरणों के साथ गिरफ्तार

अररिया . डुप्लीकेट फिंगरप्रिंट बनाकर खाता से निकासी करने वाले दो साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई जोकीहाट थाना क्षेत्र के उदा मोड़ के समीप स्थित वसीम मार्केट में की है. गिरफ्तार अपराधियों में आफताब आलम व नदीम शामिल है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 875 ट्रेस पेपर पर बना फिंगरप्रिंट, दो ओटीजी व तीन बाइक को भी जब्त किया है. इस मामले को लेकर मुख्यालय डीएसपी फकरे आलम ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि 31 मार्च को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी प्रवृति के लोग साइबर फ्रॉड का काम कर रहे हैं. इसके बाद एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने जोकीहाट थाना क्षेत्र के उदा मोड़ समीप स्थित वसीम मार्केट में बिरयानी होटल के पास छापेमारी कर साइबर फ्रॉड में संलिप्त अपराधी जोकीहाट निवासी आफताब आलम पिता याकूब व नदीम पिता हाशिम दोनों को स्मार्टफोन व ट्रेस पेपर पर बना फिंगरप्रिंट के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों साइबर अपराधियों के पास से कुल 875 पीस ट्रेस पेपर पर बना फिंगरप्रिंट, दो ओटीजी व तीन बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही मुख्यालय डीएसपी फकरे आलम ने बताया कि यह लोग विभिन्न तरीके से लोगों का फिंगरप्रिंट प्राप्त कर उसका डुप्लीकेट फिंगर को ट्रेस पेपर पर बनाकर उनके खाता से राशि की निकासी कर लेते हैं. इस गिरफ्तारी व छापामारी टीम में एएसपी सह एसडीपीओ राम पुकार सिंह, जोकीहाट थानाध्यक्ष नीतिश सिंह, विमलेश कुमार सहित सशस्त्र बल व चौकीदार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें