अररिया-जोगबनी रेल खंड पर ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत
परिजनों में पसरा मातम
फोटो-15-मृतक के घर पर लोगों की भीड़. प्रतिनिधि, अररिया अररिया-जोगबनी रेल खंड पर गिदरिया के समीप कोच्ची पूजा स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों शव को उठाकर परिजन अपने-अपने घर लेकर चले गये. वहीं दोनों मृतक की पहचान अररिया आरएस थाना क्षेत्र के गिदरिया वार्ड संख्या पांच निवासी बैदानंद ऋषिदेव के 13 वर्षीय सुमन कुमार व दूसरे मृतक की की पहचान अररिया आरएस वार्ड संख्या 02 निवासी देवचंद पासवान के 35 वर्षीय बेटे वीरेंद्र पासवान उर्फ भारत पासवान के रूप में की जा रही है. वहीं मामले में मृतक की परिजन कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. स्थानीय लोगों की माने तो बैदानंद ऋषिदेव का घर कटिहार जोगबनी रेल खंड के गिदरिया के समीप रेलवे लाइन के बगल में है. इसी दौरान बैदानंद ऋषिदेव के 13 वर्षीय बेटे सुमन कुमार को सुनाई नहीं देता है. वह खेलते-खेलते रेलवे पटरी पर आ गया. इसी बीच जोगबनी से कटिहार के लिए चली कोचीन पूजा स्पेशल ट्रेन आ गयी और ट्रेन हॉर्न देने लगी. इसी बीच दूर में प्लाई सुखा रहे वीरेंद्र पासवान उर्फ भरत पासवान की नजर सुमन कुमार पर पड़ी, जिसे बचाने के क्रम में दोनों की ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मैके पर मौत हो गयी. अररिया आरएस स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि दो लोगों की मौत हुई है. रेलवे ट्रैक के बगल में घर होने के कारण यह पांचवीं घटना है. घटनास्थल पर जीआरपी जोगबनी ने भी निरीक्षण किया है. —————————- ऑटो पलटने से चालक घायल अररिया. भीमपुर के समीप एक अनियंत्रित ऑटो पलटने से ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल ऑटो चालक का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल ऑटो चालक नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के नाथपुर निवासी राहुल कुमार बताया जा रहा है. इलाज कर रहे चिकित्सक ने घायल राहुल कुमार को खतरे से बाहर बताया है. ……………… साइकिल सवार किशोरी घायल अररिया. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के राघोपुर बिशनपुर में एक अनियंत्रित बाइक सवार ने साइकिल सवार किशोरी को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे साइकिल सवार किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में बुधवार को सदर अस्पताल अररिया लाया. जहां चिकित्सक के देख रेख में घायल किशोरी का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल किशोरी रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के राघोपुर बिशनपुर वार्ड संख्या 12 निवासी बैंकट यादव की पुत्री नीलू कुमारी बताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है