19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो फरारी वारंटी गिरफ्तार

कुछ दिनों से चल रहा फरार

अररिया. नगर थाना पुलिस ने फरारी दो वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नगर थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर थाना कांड संख्या 763/16 का वारंटी ओमनगर वार्ड संख्या 08 निवासी उद्यानंद मंडल पिता भोला मंडल व कांड संख्या 1075/20 का वारंटी गैयारी वार्ड संख्या 07 निवासी नौशेर आलम पिता शमीम अख्तर को न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तार किया गया है. जो कोर्ट के आदेश के विपरीत फरार चल रहा था. उक्त दोनों फरारी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ————————— मारपीट व छिनतई में नौ लोग नामजद फोटो:-26- प्रतिनिधि, अररिया महलगांव थाना क्षेत्र के मटियारी वार्ड संख्या 10 में स्थानीय निवासी में शामिल 09 नामजद लोगों द्वारा पीड़ित के घर में जबरन घुसकर परिवार के सभी लोगों के साथ मारपीट करते हुए छिनतई की घटना को अंजाम दिया. इसको लेकर पीड़ित पक्ष में शामिल नुसरत खातून पति कमरूल ने महलगांव में प्राथमिकी दर्ज के लिए घटना की जानकारी देते हुए आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि घर में सभी लोग अपने-अपने काम में मशगूल थे. इसी दौरान स्थानीय निवासी में शामिल अजहर, अतहर, मजहर तीनों पिता हसीर, हसीर पिता मतलूब, मंजर पिता हसीर, कौशरी पति हसीर, सीमा पति अतहर, लाड़ली पति अजहर, पिंकी पति मंजर सभी 09 लोग पीड़िता के घर में घुसकर लाठी डंडे, लोहे के रड से मारते हुए, गाली गलौच करते हुए घर में मौजूद सभी लोगों मारते हुए बेहोश कर दिया. इसके बाद पहने हुए गहना, जेवर सहित 15 हजार रुपये की छिनतई कर ली. इसी दौरान स्थानीय ग्रामीणों के हस्तक्षेप करने पर आये 09 लोग फरार हुए. उक्त घटना में महलगांव थाना पुलिस को आवेदन देते हुए न्याय की गुहार पीड़ित परिवार द्वारा लगाया गया है. इधर महलगांव थाना पुलिस में शामिल एसआई धीरज सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. अनुसंधान जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें