रसोई गैस सिलिंडर फटने से दो घरों में लगी आग, एक महिला व बालक झुलसा, गंभीर
शहर से सटे प्रखंड की मझुआ पंचायत के वार्ड 03 बिरनी टोला में खाना बनाने के क्रम में अचानक रसोई गैस सिलिंडर फट जाने के कारण आग से झुलस जाने से एक महिला व 02 वर्षीय एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गये.
प्रतिनिधि, फारबिसगंज. शहर से सटे प्रखंड की मझुआ पंचायत के वार्ड 03 बिरनी टोला में खाना बनाने के क्रम में अचानक रसोई गैस सिलिंडर फट जाने के कारण आग से झुलस जाने से एक महिला व 02 वर्षीय एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं दो घर सहित घर में रखा सारा सामान जल गया. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मझुआ पंचायत के बिरनी टोला वार्ड 03 निवासी महिला 30 वर्षीय बेबी देवी पति सूरज मंडल मंगलवार के सुबह में खाना बना रही थी कि अचानक रसोई गैस सिलिंडर में गैस का रिसाव होने के कारण आग लग गयी, जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक आग की चपेट में आने से वह व उनका 02 वर्षीय पुत्र राजा कुमार आग से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया. देखते ही देखते गैस सिलिंडर फट गया, जिससे राज कुमार मंडल व उनके भाई दीपक मंडल दोनों पिता जामुन मंडल के घर में आग लग गयी. आग से झुलसने से गंभीर रूप से घायल हुई महिला के चीखने व शोर मचाने व आग की तेज लपटे देख कर मझुआ पैक्स अध्यक्ष मनोज विश्वास, पूर्व मुखिया अलका देवी, सरपंच प्रतिनिधि पंकज सिंह, निरंजन मंडल, राजा राम मंडल, जामुन मंडल, कलानंद मंडल सहित बड़ी संख्या में आसपास के लोग दौड़ कर घटना स्थल पर पहुंचे व अग्निशमन कार्यालय को घटना की सूचना देते हुए घायल महिला व बालक को इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलते ही पहुंचे अग्निशमन कार्यालय से दमकल वाहन के साथ पहुंचे, अग्निको ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गंभीर रूप से घायल महिला व उनके परिवार के लोगो ने बताया कि गृहस्वामी सूरज मंडल व दीपक मंडल दोनों भाई बाहर प्रदेश में रह कर मजदूरी करते हैं. घर में बूढ़े पिता जामुन मंडल व महिलाएं व बच्चे ही रहते हैं. सिलिंडर फटने से लगी आग में दोनों का दो घर व उसमें रखा दो बाइक, नकद राशि लगभग डेढ़ लाख रुपये सहित सोना, चांदी के जेवर जेवरात, फर्नीचर, कपड़ा, अनाज, कागजात सहित घर का सारा सामान जल गया. पीड़ित ने बताया कि इस अग्निकांड में लगभग 08 से 10 लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई है. इधर, अग्निकांड की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटित घटना के संदर्भ में जानकारी ली. चंद्रशेखर कुमार, सीओ फारबिसगंज ने बताया कि रसोई गैस सिलिंडर फटने से घर में आग लग जाने की सूचना मिली है. सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी को जांच के लिये भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है