झापा में गोलीबारी के बाद नेपाल पुलिस ने दो भारतीय ड्रग्स डीलर को किया गिरफ्तार
घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज
-11- प्रतिनिधि, जोगबनी
नेपाल पुलिस ने झापा के कंकाई नगरपालिका चार में आंतरिक सड़क खंड पर गोलीबारी कर दो भारतीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस कार्यालय के सूचना अधिकारी कृष्ण बहादुर चंद ने बताया कि बिहार के किशनगंज जिले के दिघलबैंक थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या पांच निवासी अंजार आलम व उसके भाई यूसुफ आलम को मंगलवार की रात गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया गया. वे बीआर 37 एए 8498 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली बाइक पर ड्रग्स ले जा रहे थे. उन्होंने कहा कि जब उन्हें रोका गया व पूछताछ की गयी तो उन्होंने भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस को उन दोनों पर गोली चलानी पड़ी. पुलिस ने हवा में चार राउंड फायरिंग की व दोनों को हिरासत में ले लिया. इस दौरान बाइक सवार अंजार आलम के घुटने में गोली लग गयी. सूचना अधिकारी चांद ने बताया कि इनके पास से 35 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद हुआ. घायल अंजार का भद्रपुर के प्रांतीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.कोसी रेंज के डीआइजी ने की पुष्टि
कोसी प्रदेश के पुलिस प्रमुख डीआइजी राजन अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी कि ड्रग्स की डीलिंग हो रही है. सूचना के आधार पर इलाका पुलिस कार्यालय की पुलिस टीम एसआइ राधाकृष्ण दहल के नेतृत्व में मौके पर गयी थी. जहां पुलिस को देख कारोबारी भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने पांच राउंड गोली चला कर दो ड्रग्स कारोबारी को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों के पास से 35 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किये जाने की बात बताई जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है