दो बाइकों की की टक्कर में दो घायल

घायलों का चल रहा इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 7:43 PM

प्रतिनिधि, पलासी

पलासी- कलियागंज मार्ग स्थित हसनपुर चौक के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में छपेनियां गांव के गुजर लाल साह व सिकटी बलीगड़ गांव के मो इमरान शामिल हैं. दोनों घायलों को ग्रामीणों ने इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया. जहां इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक डॉ परवेज हयात ने बताया कि उक्त दोनों घायलों में छपेनियां गांव के गुजर लाल साह की स्थिति काफी गंभीर है. बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया है.

——-

34 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण

पलासी. प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी पलासी में मंगलवार व बुधवार को बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया. बंध्याकरण शिविर में पीएचसी के चिकित्सक डॉ परवेज हयात ने कुल 34 महिला का सफलतापूर्वक बंध्याकरण किया. वहीं मंगलवार को 25 व बुधवार को 09 महिला का सफल बंध्याकरण किया गया. मौके पर स्वास्थ्य कर्मी मो असलम, मो दाऊद, मो कलाम, एएनएम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version