भवानीपुर के दो मजदूरों की हरियाणा में में मौत

परिजनों का रोकर बुरा हाल

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 9:01 PM

शव घर पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम फोटो-10-शव को देखते ग्रामीण की भीड़ प्रतिनिधि नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत केत भवानीपुर गांव के दो मजदूर की हरियाणा में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना के बाद शव को शनिवार को घर लाया गया. जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोगों का भीड़ लग गयी. जानकारी अनुसार दोनों मजदूर एक माह पूर्व ही घर से गया था. जहां हरियाणा में रहकर मजदूरी करता था. दो दिन पूर्व बाइक से अपने दोस्त से मिलने जा रहे थे. इसी बीच बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. जहां घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. मृतक मजदूर में मानिकपुर पंचायत के भवानीपुर वार्ड संख्या पांच निवासी अशोक पासवान पिता शिवनंद पासवान व भवानीपुर वार्ड छह निवासी प्रदीप ऋषिदेव पिता भटनी ऋषिदेव बताया जा रहा है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे हरियाणा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद कागजी कार्रवाई पूरा करने पर परिजन को सुपुर्द कर दिया. इसके बाद परिजनों के द्वारा शनिवार को दाह संस्कार के लिए घर लाया गया. घटना के बाद से मृतक दोनों मजदूरों के घर सहित गांव में मातम छाया हुआ है. ————————————- शिविर से निराश लौटे दिव्यांग, जताया आक्रोश फोटो-11-शिविर से निराश लौटते दिव्यांगजन. प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार को आयोजित दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष शिविर से वापस लौटे दर्जनों की संख्या में दिव्यांगजन व उनके परिजनों ने आक्रोश प्रकट किया. मालूम हो की दिव्यांगजनों के लिए आयोजित शिविर का जानकारी मिलते ही शनिवार को क्षेत्र के दर्जनों की संख्या में दिव्यांगजन शिविर में पहुंचे. जबकि 04 बजे शिविर में पहुंचे. शिविर से सभी कर्मी गायब थे. शिविर समाप्त किया जा चुका था .इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ही दर्जनों की संख्या में प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न जगहों से आए दिव्यांगजन के साथ परिजनों के द्वारा आक्रोश प्रकट किया. दिव्यांगजन ने बताया कि हमलोगों का दिव्यांगजन प्रमाण पत्र नहीं बना हुआ है. शिविर की जानकारी मिलने पर सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पहुंचे. शिविर में पहुंचने के बाद ऑनलाइन करवाने के लिए गए थे. जहां 04 बजे वापस लौटे तो शिविर में एक भी कर्मी नहीं था. सभी चिकित्सक कर्मी शिविर से निकल चुके थे. हालांकि सभी दिव्यांगजनों ने आक्रोश प्रकट करने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ ओपी मंडल से मिलकर समस्या से अवगत कराया. जानकारी देते हुए प्रभारी ओपी मंडल ने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी के दिव्यगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के दौरान दस्तावेज जमा किए गए हैं. इसके बाद टीम के द्वारा रिपोर्ट समर्पित किया जाएगा. रिपोर्ट समर्पित के बाद दिव्यांगजनों को नए कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version