बाइक की डिक्की तोड़कर बदमाशों ने उड़ाये दो लाख 42 हजार रुपये

पीड़ित ने पुलिस दी सूचना

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 8:03 PM

फोटो-9- पुलिस को घटना की जानकारी देते पीड़ित. प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के पोस्ट ऑफिस परिसर में खड़े बाइक सवार एक वृद्ध को बदमाशों ने झांसा देकर बाइक की डिक्की में रखे दो लाख 42 हजार रुपये चुरा लिए. पीड़ित वृद्ध 62 वर्षीय हाजी मो इरशाद आलम इलाही हरिपुर वार्ड संख्या छह फारबिसगंज निवासी है. घटना के बाद पीड़ित वृद्ध का हल्ला सुन पोस्ट ऑफिस के कर्मियों व पोस्ट ऑफिस में मौजूद लोगों ने वृद्ध से घटना की जानकारी ली. घटना के बाद पोस्ट ऑफिस में मौजूद पीड़ित वृद्ध ने बताया कि उन्हें मकान बनाना था. इसके लिए फारबिसगंज पोस्ट ऑफिस में उनका रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट था. जिससे शनिवार को दो लाख 41 हजार 500 सौ रुपये की निकासी कर राशि को बाइक की डिक्की में रखा. जैसे ही राशि को डिक्की में रखकर बाइक स्टार्ट करने लगे कि अज्ञात बदमाश आया और कहा कि उनका एक हस्ताक्षर छूट गया है. इसलिए उन्हें पोस्ट ऑफिस के अंदर साहब बुला रहे हैं. जैसे ही पोस्ट ऑफिस के अंदर गये. वहां पूछा तो बताया गया कि उन्हें किसी ने नहीं बुलाया है. उसके बाद जैसे ही बाहर आये तो देखा कि उक्त बदमाश गायब है. उनकी बाइक की डिक्की टूटी हुई है. डिक्की में रखी राशि दो लाख 41 हजार 500 रुपये व अन्य आवश्यक कागजात गायब हैं. घटना के बाद पीड़ित वृद्ध ने स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष को अपने साथ हुई घटना की सूचना दी. इसके बाद थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर वृद्ध से घटना की जानकारी ली. उसके बाद पोस्ट ऑफिस व आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version