बीमा अभिकर्ता आवास में ताला लगा कर सपरिवार गये थे गांव 45- प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के वार्ड संख्या 24 बंगाली टोला निवासी पूर्व बीमा अभिकर्ता सह किसान पुष्पानंद झा पिता स्वर्गीय भोगानंद झा के बंद पड़े आवास के मुख्य दरवाजा सहित गोदरेज व ट्रंक आदि का ताला तोड़ कर नकद सहित लगभग दो लाख रुपये से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की घटना की जानकारी मिलते हीं सअनि दीपक कुमार सदल बल पीड़ित गृहस्वामी से चोरी की घटना के संदर्भ में जानकारी ली. गृहस्वामी ने बताया कि उनका पैतृक गांव नरपतगंज प्रखंड के फतेहपुर वार्ड संख्या 03 में है. वे अपने आवास में ताला लगा कर सपरिवार अपने पैतृक गांव फतेहपुर गये हुए थे. देर संध्या जब अपने पैतृक गांव से बंगाली टोला स्थित आवास पर पहुंचा तो देखा कि आवास के मुख्य दरवाजा व घर के 04 कमरा, गोदरेज, ट्रंक आदि का ताला टूटा हुआ है, सारा सामान बिखरा पड़ा है. उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके बंद पड़े घर को निशाना बनाते हुए 01 मोटर, 02 पंखा, दो दर्जन से अधिक नल, फ्रिज का कंप्रेशर, पीतल व तांबा का बर्तन, रसोई गैस का बरनल, रेगुलेटर, गोदरेज में रखा हुआ नगद राशि लगभग 04 से हजार रुपये सहित लगभग दो से ढाई लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया कि चोरी के अलावा घर में रखे फ्रिज, रसोई गैस, आयरन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिससे काफी नुकसान हुआ है. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि उनके घर में चोरी की यह पहली घटना नही है. इससे पूर्व विगत एक वर्ष पहले भी अज्ञात चोरों ने उनके घर को निशाना बना कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है