निबंधित श्रमिकों के सामान्य मृत्यु पर दो लाख व दुर्घटना में मौत पर सरकार देती है चार लाख

श्रमिकों को दी याेजनाओं की जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 8:49 PM

अररिया प्रखंड के कमलदाहा पंचायत पहुंचे श्रम विभाग के पदाधिकारी -6-प्रतिनिधि, अररिया श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार जिला अररिया के सौजन्य से अररिया प्रखंड के कमलदाहा पंचायत स्थित मनरेगा भवन में गुरुवार को श्रमिकों के लिए शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें पंचायत के सैकड़ों श्रमिक शामिल होकर योजना की जानकारी प्राप्त की. शिविर स्थल पर ही अपना श्रमिक कार्ड ऑनलाइन बनवाया. इस मौके पर पंचायत की मुखिया नुजहत परवीन व उनके प्रतिनिधि मासूम अंजर के अलावा सभी वार्ड सदस्य व उप मुखिया मौजूद थे. मौके पर जिला श्रम संसाधन पदाधिकारी अमर ज्योति ने श्रमिकों को विस्तार से योजना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि श्रमिक आम तौर पर दो तरह के है एक सामान्य श्रमिक व दूसरा निबंधित श्रमिक. उन्होंने कहा कि जो श्रमिक विभाग के बीओसीडब्लू पोर्टल से निबंधित होते हैं.. उसे निबंधित श्रमिक कहा जाता है. उन्हें सरकार द्वारा सामान्य मौत पर दो लाख व दुर्घटना मृत्यु पर चार लाख रुपये उनके परिजन को देती है और जो सामान्य श्रमिक हैं. उन्हें भी इस योजना का लाभ सरकार देती है. जिसमें सामान्य मृत्यु पर पचास हजार व दुर्घटना मृत्यु पर दो लाख रुपये श्रम संसाधन विभाग देती है. इस शिविर के माध्यम से विभाग श्रमिक के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी और लाभकारी योजना की जानकारी दी है. अमर ज्योति ने बताया कि निर्माण कामगार जिनकी उम्र अठारह वर्ष से साठ साल हो गई है. उन्हें ही इस योजना का लाभ प्रोत होगा. निबंधन के लिए श्रमिक को मात्र पचास रुपये लगता है. जिसका निबंधन एक बार जाने पर पांच साल तक उसकी मान्यता रहती है. श्रमिक कार्ड रहने से मजदूर को कई अन्य तरह के योजना का लाभ मिलता है. मौके पर श्रम संसाधन विभाग के पदाधिकारी राजेश कुमार,अमर कुमार राय,आदि ने भी श्रम संसाधन विभाग के द्वारा मिलने वाली लाभकारी योजना की जानकारी दी ,राजेश कुमार ने बताया कि जो श्रमिक निबंधित हैं उनके दो बेटियों की शादी के बाद पचास पचास हजार रुपया सहयोग राशि दी जाती है. इसके अलावा शताब्दी व प्रवासी मजदूर को मिलने वाली योजना पर विस्तार से चर्चा की. मुखिया नुजहत परवीन ने सभी श्रमिकों से तमाम योजना का लाभ उठाने की बात कही. उन्होंने कहा कि अररिया प्रखंड में सबसे पहले कमलदाहा पंचायत में इस तरह के शिविर का आयोजन किया गया है. ताकि हमारे श्रमिक योजना का अधिक से अधिक लाभ उठा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version