20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कट्टा, कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

दो गुटों में हो रही थी झड़प

फोटो:41- भरगामा. प्रखंड के जयनगर से राजेश्वरी थाना के रतनसार जाने वाली सड़क किनारे दो अपराधी गुट में भिडंत हो गयी इस दौरान 112 नंबर गश्ती वाहन से एसआइ संजय कुमार सिंह, कांस्टेबल बीबी पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को देखकर सभी अपराधी भाग खड़े हुए जबकि दो अपराधी युवक को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि राजेश्वरी थाना अंतर्गत रतनसार वार्ड संख्या 11 निवासी नारायण सरदार के पुत्र रोहित कुमार व भूपेंद्र सरदार के पुत्र आदर्श कुमार व दूसरे गुट के बीच हथियार के साथ मुटभेड़ चल रहा था. इसी क्रम में इसकी सूचना भरगामा पुलिस को मिली जिस पर भरगामा थाना के 112 नंबर वाहन घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों अपराधी युवकों को एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक एंड्राइड सेट मोबाइल, एक होंडा शाइन बाइक के साथ दबोच लिया.जबकि अन्य अपराधी भागने में सफल रहें. मामले को लेकर थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार ने बताया दोनों युवकों से विभिन्न बिंदुओं पर व अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. कहा कि दोनों अपराधी गुट किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. किसी बात को लेकर दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गयी जिसकी सूचना मिलते हीं 112 नंबर के वाहन को भेज कर दो युवकों को गिरफ्तार किया गया जबकि इनके अन्य साथी भागने में सफल रहे. —————— विद्युत चोरी करते चार गिरफ्तार नरपतगंज. नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में लगातार विद्युत चोरी की शिकायत पर विद्युत विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में कनीय विद्युत अभियंता विवेक कुमार के नेतृत्व में टीम ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया. जिस दौरान अलग-अलग जगह पर चार लोगों को विद्युत चोरी करते रंग हाथ पकड़ते हुये नरपतगंज थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें बढ़ेपारा पंचायत के वार्ड संख्या 06 चकला निवासी कमलेश्वरी सिंह पिता स्वर्गीय सतनारायण सिंह पर 14 हजार 472 रुपये का जुर्माना, अशोक कुमार भारती उर्फ बबलू राम पर 65 हजार 106 रुपये, गोखलापुर पंचायत के बेलसंडी निवासी मो जियाउल हक पिता सालिम पर 17 हजार 328 रुपये व कपिल देव मंडल पिता नेवीलाल मंडल पर 23 हजार 887 रुपये का जुर्माना लगाते हुये प्राथमिकी दर्ज कराया है. जानकारी देते हुए कनीय विद्युत अभियंता विवेक कुमार ने बताया कि अलग-अलग जगह पर विद्युत चोरी करते चार लोगों को पकड़ते हुए जुर्माना लगाते हुये नरपतगंज थाना में प्रथमिकी दर्ज कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें