दो नेपाली तस्कर 16 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ गिरफ्तार

प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे बसमतिया थाना अंतर्गत बॉर्डर पर गुप्त सूचना के आधार पर बसमतिया थाना पुलिस व एसएसबी जवानों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 15.90 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो नेपाली युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 11:38 PM

प्रतिनिधि, नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे बसमतिया थाना अंतर्गत बॉर्डर पर गुप्त सूचना के आधार पर बसमतिया थाना पुलिस व एसएसबी जवानों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 15.90 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो नेपाली युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गिरफ्तारी के बाद दानों तस्करों को थाना लाया गया. जहां आवश्यक पूछताछ के बाद संबंधित मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपी में नेपाल के सुनसरी जिला अंतर्गत झुमका वार्ड पांच निवासी 41 वर्षीय सुनील राय पिता स्वर्गीय राज बहादुर राय व 34 वर्षीय तुलसीराम चौधरी पिता करण चौधरी बताया जा रहा है. बसमतिया थाना अध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार दो नेपाली युवक को थाना कांड संख्या 32/24 दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा गया. चार पहिया वाहन से नेपाल पुलिस ने भारी मात्रा में किया गांजा बरामद प्रतिनिधि, जोगबनी. नेपाल के इलाका पुलिस कार्यालय रानी के द्वारा एक भारतीय नंबर के चारपहिया वाहन से भारी मात्रा मे गांजा बरामद किया गया है. साथ ही तीन आरोपित को भी गिरफ्तार किया गया है. नेपाल पुलिस के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार रानी के राजा विराट चौक स्थित आईसीपी सड़क खंड से कार में छिपा कर रखे गए गांजा को बरामद किया गया. यह कार्रवाई गश्ती में रहे इलाका पुलिस कार्यालय रानी की टीम के द्वारा गत रात्रि 2:30 बजे नेपाल से भारत के तरफ जा रही डब्लूबी 16 यू 1071 नंबर के कार को रोक कर चेकिंग करने के क्रम मे की गयी. नेपाल से भेड़ियारी की तरफ ले जा रहे कार से 72 किलो गांजा बरामद किया गया. इस कार्यवाई में पुलिस ने जोगबनी के 40 वर्षीय बैजनाथ रजक, पप्पु रजक व आलोक कुमार रजक को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version