अररिया. अररिया-फारबिसगंज फोरलेन मार्ग पर अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों ने सदर अस्पताल लाया. जहां डाॅ प्रदीप कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. जहां पूर्णिया पहुंचने से पूर्व ही दोनों घायल सुरेंद्र बहरदार व यासीन ऋषिदेव की मौत की मौत हो गयी. वहीं तीनों घायलों का इलाज चल रहा है. जानकारी अनुसार शनिवार को मानिकपुर चौक के समीप एक स्कॉर्पियो की चपेट में आने से सिमराहा थाना के हलहलिया-मानिकपुर वार्ड 09 निवासी अमीन ऋषिदेव को ठोकर मार कर बुरी तरह घायल कर दिया. वहीं दूसरी घटना शुक्रवार की देर शाम डोरिया सोनापुर के समीप साइकिल सवार को बाइक सवार ने ठोकर मार दिया, जिसमें बाइक सवार दो लोग सहित तीन लोग घायल हो गये. साइकिल सवार सिमराहा मानिकपुर निवासी सुरेंद्र बहरदार, बाइक सवार सदर थाना क्षेत्र की कमलदाहा पंचायत के लहना रामपुर निवासी रघु ऋषिदेव व अशोक ऋषिदेव भी बुरी तरह घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं सुरेंद्र बहरदार व यासीन ऋषिदेव की मौत शुक्रवार की देर रात पूर्णिया में हो गयी. वहीं तीसरी घटना मानिकपुर के समीप ही शुक्रवार की देर शाम लकड़ी लेकर सड़क पार कर रहे राहगीर को बचाने के क्रम में अररिया ओम नगर निवासी शिक्षक अजय कुमार भगत बुरी तरह घायल हो गये. वहीं महलगांव थाना क्षेत्र के पदमपुर निवासी मो मुजीब, मो असलम घायलों में शामिल हैं. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. —— आपसी विवाद में एक घायल अररिया. सिमराहा थाना क्षेत्र के खवासपुर में आपसी विवाद में वृद्ध नबी हसन को सरिया से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया. जिसे परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए शुक्रवार की देर शाम सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉ प्रदीप कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया. चिकित्सक के मुताबिक सूचना थाना को भेज दी गयी है. ——- अलाव में गिरने से बच्ची झुलसी अररिया. पलासी थाना क्षेत्र के सनगोरा में शुक्रवार की शाम अलाव में शेख जइम की पुत्री रूहानी खातून के गिर जाने से वे गंभीर रूप से झुलस गयी. आनन-फानन में परिजनों ने बच्ची को सदर अस्पताल लाया. जहां सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद किशोरी को हायर सेंटर रेफर कर दिया. ———————- मारपीट में महिला सहित नौ घायल पलासी. प्रखंड के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला सहित नौ व्यक्ति घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. घायलों में सोहागपुर की सोनी कुमारी, सीता राम मंडल, त्रिलोक नाथ मिश्र, पलासी गांव का मायानंद चौधरी, बलुआ ड्योढ़ी का शंभु पासवान, सुरेश पासवान, डेहटी गांव का मुकेश झा, विवेक कुमार व कुजरी का अख्तरी शामिल हैं. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि सभी घायल उपचार के बाद खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ————————— सड़क दुर्घटना में एक घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति मुजस्सिम गांव बरहट का बताया जा रहा है. आनन-फानन में घायल व्यक्ति को परिजनों ने पीएचसी पलासी लाया गया. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है