12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कट्टा के साथ बाइक सवार दो व्यक्ति गिरफ्तार

आरोपित से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा

फोटो-6-पुलिस गिरफ्त में आरोपित व हथियार. प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज-फारबिसगंज हाइवे पर पलासी गांव के समीप गुरुवार की संध्या गश्ती के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर दो युवकों की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में एक कट्टा बरामद हुआ. दोनों युवक को हिरासत में ले लिया है. गिरफ्तार आरोपित में नितेश कुमार मंडल पिता राजेंद्र मंडल पलासी वार्ड संख्या 06 व कन्हैया कुमार राय पिता उपेंद्र राय पलासी 05 निवासी बताया जा रहा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ——– चोरी की बाइक के साथ चार आरोपित गिरफ्तार फोटो-7- पुलिस गिरफ्त में आरोपित व चोरी की बाइक. कुर्साकांटा. कुर्साकांटा पुलिस ने बुधवार की संध्या गश्ती के दौरान हत्ता चौक पर एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति व स्पलेंडर में एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखते ही भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस बल सहयोग से पकड़ा गया. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि हत्ता चौक से बरामद बाइक व गिरफ्त में आए वाहन चालकों से जब पूछताछ की गयी तो बताया कि बाइक चोरी की है. वहीं बाइक सवार बरामद बाइक की किसी भी तरह के वैध कागजात नहीं दे सके. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपित में जोगबनी थाना क्षेत्र के टिकुलिया बस्ती वार्ड संख्या 03 निवासी केशव यादव पिता नरेश यादव, मोरंग नेपाल के दराहिया वार्ड संख्या 16 निवासी जितेंद्र यादव पिता सुरेंद्र यादव व फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड संख्या 08 निवासी मजरूल अंसारी पिता मो इबरान अंसारी शामिल हैं. पूछताछ में बताया कि चोरी की बाइक को बरदाहा थाना क्षेत्र के कौआकोह निवासी बबलू कुमार यादव पिता सुरेश प्रसाद यादव को बेचने जा रहे हैं कि बात कही. इधर गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर कौआकोह निवासी बबलू यादव के घर छापेमारी कर दो चोरी की बाइक के साथ बबलू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद बाइक में पल्सर बीआर 38 एन 5243, बिना नंबर का हीरो सुपर स्प्लेंडर, एक पल्सर बिना नंबर का तो एक हीरो स्पलेंडर बीआर 38 एम 9698 कुल चार बाइक सहित चार अपराधी को थाना लाया गया. जहां से बरामद चोरी की बाइक व गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध प्रशिक्षु पुअनि अभिषेक नारायण ज्योति के स्वलिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में सभी आरोपी को भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें