13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवेशी लदा दो पिकअप जब्त

तीन तस्कर गिरफ्तार

फोटो-7-पुलिस गिरफ्त में मवेशी व्यापारी. प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर मवेशी हाट के समीप शनिवार की देर संध्या भरगामा पुलिस ने दो पिकअप वाहन पर लदे 14 मवेशी के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों में फुलकाहा थाना क्षेत्र के भंगही गांव निवासी मो अलीम के पुत्र इकबाल, मो अलीम पिता मुर्शीद व नरपतगंज थाना क्षेत्र के गोखलापुर निवासी गुलजार पिता नसीम शामिल हैं. बताया जाता है कि शनिवार की देर संध्या थानाध्यक्ष राकेश कुमार सदल-बल के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया था. इस क्रम में संदेह के आधार पर पुलिस के द्वारा दो पिकअप वाहन की तलाशी ली. तलाशी में दोनों पिकअप वाहन पर 14 मवेशी लदे थे. पूछताछ के दौरान इस संबंध में पिकअप चालक से मवेशियों को लेकर कोई वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. इसके बाद दोनों पिकअप वाहन में लदे सभी 14 मवेशी को जब्त कर लिया गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि तीनों तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ——————————- पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान फोटो-9-वाहन जांच करते पुलिस कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा बगैर किसी व्यवधान के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके को लेकर सोनामनी पुलिस ने कुर्साकांटा-फारबिसगंज मार्ग पर बरजान नदी पुल पर रविवार को सघन वाहन जांच चलाया गया. वाहन जांच कर रहे पीटीसी संजय पंडित ने बताया कि वाहन जांच में लहरिया कट बाइक सवार पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. संजय पंडित ने बताया कि वाहन जांच में लगभग आधा दर्जन बाइक की जांच की गयी. वाहन जांच में हेलमेट, बाइक का वैध कागजात के साथ डिक्की की सघनता से जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें