शराब बरामदगी मामले में दो को छह-छह साल की सजा

एक-एक लाख रुपये का लगाया जुर्माना

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 8:33 PM

एक-एक लाख रुपये का लगाया जुर्माना

प्रतिनिधि, अररिया

अवैध नेपाली शराब बरामदगी का मामला प्रमाणित होने पर न्याय मंडल अररिया के एडीजे सह एक्साइज-01 कोर्ट के स्पेशल जज राजीव रंजन सिंह की अदालत ने दो दोषियों को छह-छह वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. दोनों दोषियों को कारावास की सजा के अलावा एक-एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है. वहीं जुर्माने की राशि जमा नहीं होने पर आरोपी को अलग से छह-छह माह का सश्रम कारावास की सजा भुगतने का आदेश जारी किया गया है. सजा पाने वाला जिले के बसमतिया थाना के धर्मेंद्र पासवान पिता श्यामदेव पासवान व सुपौल जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के कोशकपुर बनैली पट्टी वार्ड चार के सुरेंद्र पासवान पिता कैलू पासवान है. यह सजा अररिया एक्साइज स्पेशल 1271/22 में दिया गया है. आरोपी सुरेंद्र पासवान की ओर से अधिवक्ता अमित कुमार पासवान व आरोपी धर्मेंद्र पासवान की ओर से अधिवक्ता अमर कुमार ने कोर्ट में कम से कम सजा देने की गुहार लगायी.

——-

कच्ची सड़क से ग्रामीण परेशान

10-प्रतिनिधि, परवाहा

फारबिसगंज मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण व पश्चिम दिशा में स्थित अड़राहा पंचायत आज भी सड़क जैसे मूलभूत सुविधाओं के लिए जद्दोजहद कर रही है. अड़राहा पंचायत के लोगों को आज भी पक्की सड़क नसीब नहीं हो सका है. सर्दी-गर्मी का मौसम में लोग तो सड़क पर चलकर अपना काम पूरा कर लेते हैं. लेकिन बारिश के मौसम अड़राहा वार्ड संख्या एक के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बारिश के मौसम आते हीं लोग परेशान हो जाते हैं. लोग अपने कोई भी वाहन को घर तक लेकर बारिश की मौसम में नहीं जा पाते हैं. स्थानीय वार्ड सदस्य प्रतिनिधि संजय यादव, राजीव कुमार, सत्यनारायण पासवान, लवलीन कुमार आदि ने बताया कि हम लोगों ने अपने वार्ड में सड़क निर्माण कराने को लेकर बार-बार प्रतिनिधियों से आग्रह करते रहे हैं. लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलता रहा. स्थानीय लोगों ने जल्द प्रशासन से अड़राहा वार्ड संख्या एक में सड़क निर्माण कराने की मांग की है. मालूम हो कि अड़राहा व परवाहा पंचायत पूर्व में एक ही पंचायत हुआ करता था. वर्ष 2001 में परवाहा पंचायत से अड़राहा पंचायत अलग हुआ था तो लोगों को उम्मीद जगी थी कि अब पंचायत का विकास को पंख लगेगा. लेकिन परवाहा पंचायत से अड़राहा पंचायत को अलग होना भी लगभग 23 वर्ष गुजर गये. लेकिन लोगों का सड़क बनने का सारा सपना चकनाचूर हो गया. मालूम हो कि परवाहा पंचायत निवासी मायानांद ठाकुर 1990 से 2000 तक विधायक रहे हैं. वहीं 2005 से 2010 तक परवाहा पंचायत के निवासी लक्ष्मीनारायण मेहता भी विधायक रह चुके हैं. दो पूर्व विधायक का पड़ोसी पंचायत होने के बाद भी अड़राहा पंचायत में सड़क का नहीं होने से लोगों में मायूसी हैं. कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि अड़राहा पंचायत के वार्ड संख्या एक स्थित सड़क का सर्वे कराया गया है. सर्वे रिपोर्ट भी विभाग को भेजा गया है. सड़क का निर्माण कराने को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version