आग से दो दुकान व दो घर जले, लाखों की क्षति

खुले में रहने को विवश हुए लोग

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 7:03 PM

-4-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लैलोखर के गरैया वार्ड संख्या 08 में गुरुवार की देर रात आग लगने से दो दुकान सहित दो घर जल गये. अगलगी की सूचना मिलते ही एसएसबी 52वीं बीओपी लैलोखर के जवानों के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी पीड़ितों में शामिल मो दाऊद व मो शमीम ने बताया कि दुकान व घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित दो बकरियां व चार खस्सी भी जल गये. अगलगी पीड़ित परिवारों ने बताया कि लगभग तीन लाख की क्षति का अनुमान है. सूचना मिलते ही मुखिया मो मतलूब आलम, पूर्व जिप मो अफाक आलम, मो अबू तालिब, इनाम अहसन, मो वकार सहित दर्जनों लोगों ने सीओ से पीड़ित परिवार को अविलंब मुआवजा भुगतान की मांग की है. सीओ आलोक कुमार ने बताया कि अगलगी की सूचना पर संबंधित राजस्व कर्मचारी को स्थल निरीक्षण के लिए भेजा जा रहा है. रिपोर्ट मिलते ही पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version