भरगामा. शुक्रवार को थाना क्षेत्र के जयनगर गांव में पोखर में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी. दोनों बहन अपने एक छोटे भाई के साथ पोखर के बांध पर खेल रही थी. इसी क्रम में दोनों बहन फिसल कर पोखर में डूब गयी. घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिलने के बाद दोनों बहनों को पानी से बाहर निकाला. लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना को लेकर गांव में कोहराम मच गया है. मालूम हो कि जयनगर वार्ड संख्या दो स्थित पोखर में स्थानीय अशोक यादव की दो पुत्री क्रमशः 8 वर्षीय सुनीता कुमारी, छह वर्षीया रविता कुमारी व पांच वर्षीय दिलखुश कुमार पोखर बांध पर खेल रही थी. खेलने के ही क्रम में दोनों सगी बहनों का पांव फिसल जाने के चलते गहरे पानी में चली गयी. दोनों बहनों को डूबता देख छोटे भाई दिलखुश कुमार ने दौड़कर अपने परिजनों को डूबने की जानकारी दी. हो हल्ला होने पर आसपास के धीरेंद्र यादव, दिनेश मल्लाह, कमलेश यादव, रंधीर यादव, गजानंद यादव , विपिन सिंह, विद्यानंद सिंह, सुरेंद्र यादव, रमण सिंह, सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार मेहता सहित अन्य ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों बहनों को पानी से निकाला, लेकिन तब तक दोनों बहनों की मौत हो चुकी थी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीओ निरंजन कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एएसआइ गौरीशंकर यादव ने शव को अपने कब्जे में ले लिया व पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पोखर में डूबने से दो बहनों की मौत
परिजनों में मचा कोहराम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement