11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1018 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

-6-प्रतिनिधि, ताराबाड़ी बैरगाछी थाना पुलिस शुक्रवार को दोपहर में गुप्त सूचना के आधार पर 1018 लीटर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कुमारी जुली ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की बंगाल से एक शराब की खेप लायी जा रही है. सूचना मिलते ही अररिया सिलीगुड़ी मुख्य में पर बैरागाछी लाल किला के समीप वाहन जांच की गयी. इसी क्रम में बंगाल की ओर से आ रहे एक पिकअप संख्या डब्लू बी 73 जी 2550 को रोका गया. रोकने पर उसकी तलाशी ली गयी. तलाशी के कर्म में 1018 लीटर शराब बरामद की. उक्त वाहन को जब्त कर थाना लाया गया. गिरफ्तार कारोबारी में वैशाली जिला के तीसीओयता थान क्षेत्र के रूकुंदपुर निवासी राम बाबू पिता देव शंकर पासवान व दूसरा अजीत कुमार पिता जोगेंद्र पासवान शामिल हैं. दोनों गिरफ्तार कारोबारी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ———– 114 लीटर अंग्रेजी शराब किया बरामद 7- कुर्साकांटा सोनामनी गोदाम थाना पुलिस ने गुरुवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर सोनामनी गोदाम थाना से चंदामोहन जाने वाली सीमा सड़क से 114 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि नेपाल से भारी मात्रा में शराब की खेप भारतीय क्षेत्र में आ रही है. मिली सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई को पहुंची पुलिस वाहन को देखते ही तस्कर बोरा फेंककर नेपाल की तरफ भाग गया. वहीं फेंके गए बोरी की तलाशी ली गई तो बोरी से 114 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब मामले में अज्ञात के विरुद्ध स्वलिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें