103 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाई
-3-प्रतिनिधि, नरपतगंज एसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा मुख्यालय स्थित जवानों की स्पेशल टीम व फुलकाहा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की सुबह फुलकाहा थाना क्षेत्र के भंगही चौक के समीप कार संख्या बीआर 11 सी-7861 पर लोड 103 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. जहां पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी. गिरफ्तार तस्कर में नरपतगंज थाना क्षेत्र के पोसदाहा वार्ड संख्या आठ निवासी गौरव कुमार पिता सत्यनारायण यादव व खैरा चंदा गांव निवासी मनीष कुमार पिता दीपक बताया है. बताया जा रहा है कि तस्कर नेपाल से गांजा तस्करी कर बार्डर के रास्ते फुलकाहा थाना क्षेत्र से बाहर जाने की फिराक में था. इसी बीच बथनाहा एसएसबी जवानों के स्पेशल टीम ने फुलकाहा थाना क्षेत्र के फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भंगही चौक के समीप 103 किलो गांजा के साथ कार पर लोड करके जा रहे तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी गई. मामले को लेकर नरपतगंज थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने बताया की पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में 103 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है