1066 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 8:38 PM

20-प्रतिनिधि, नरपतगंज

नरपतगंज थाना क्षेत्र के पोसदाहा के समीप भंगहा वितरणी नहर पर शुक्रवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर बथनाहा एसएसबी के जवान व नरपतगंज पुलिस ने एक चार पहिया वाहन से 1066 बोतल नेपाली शराब के साथ महिला सहित दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर में सुपौल जिला के सिमराही बाजार वार्ड संख्या 10 निवासी अनिल कुमार सिंह पिता रामचंद्र सिंह व प्रतापगंज के डोररा लक्ष्मीनिया निवासी कंचन देवी पति स्व संजीत मंडल बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार गिरफ्तार अनिल कुमार सिंह व कंचन देवी सफारी गाड़ी से नेपाल से बॉर्डर के रास्ते 1066 बोतल नेपाली शराब लेकर भंगहा वितरणी नहर होकर एनएच की ओर जा रहे थे. गुप्त सूचना पर नरपतगंज पुलिस व बथनाहा एसएसबी के जवानों ने पोसदाहा के समीप टाटा सफारी को रोकने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस व एसएसबी को देखकर भागने लगे. इसके बाद पीछा कर टाटा सफारी सहित नेपाली शराब के साथ महिला सहित दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.——–

सात लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

21-प्रतिनिधि, नरपतगंज फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के समीप 07 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया. जहां पूछताछ किया जा रहा है. गिरफ्तार तस्कर में सुपौल जिला के छातापुर प्रखंड अंतर्गत लालगंज वार्ड 14 निवासी परमानंद सरदार पिता स्व पलट सरदार बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार बाइक सवार शराब तस्कर 07 लीटर अंग्रेजी शराब लेकर होम डिलीवरी देने के लिए जा रहे थे. गुप्त सूचना पर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version