13 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
कुर्साकांटा पुलिस ने मंगलवार की सुबह बजे हत्ता-बखरी टोला वार्ड संख्या 13 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया.
कुर्साकांटा. कुर्साकांटा पुलिस ने मंगलवार की सुबह बजे हत्ता-बखरी टोला वार्ड संख्या 13 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली कि नेपाल से भारी मात्रा में गांजा तस्करी के उद्देश्य से भारतीय क्षेत्र में लाया जा रहा है. सूचना पर कार्रवाई की गई तो हत्ता बखरी टोला वार्ड संख्या 14 निवासी कुंदन कुमार यादव पिता शैल कुमार यादव के घर में छापामारी कर 13 किलो गांजा बरामद कर लिया. वहीं कारोबारी कुंदन कुमार यादव व कारोबारी नेपाल के मोरंग जिले के रंगेली थाना क्षेत्र के कदमाहा निवासी गणेश कुमार यादव पिता बिंदेश्वरी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों गांजा तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है