161 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
एसएसबी ने की छापेमारी
जोगबनी. एसएसबी 56वीं बटालियन के दुबाटोला बीओपी के बाह्य सीमा चौकी सिकिटिया व वाहिनी मुख्यालय के जवानों ने रविवार की देर रात कार्यवाहक कमांडेंट कस्तूरी लाल के नेतृत्व में छापेमारी कर 161 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-173/1 के निकट एसएसबी जवानों ने नेपाल से भारत लाने के क्रम में कार्रवाई करते हुए 161 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को धर दबोचा. वहीं इस आशय की जानकारी देते हुए एसएसबी के अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई का नेतृत्व 56 वीं वाहिनी बीओपी डूब्बटोला के उप निरीक्षक आकांक्षा चौधरी के निर्देशन में उप निरीक्षक दिगांता कुमार नाथ व अन्य ने की. बीओपी कुशमाहा के सहायक सेनानायक अभिषेक कुमार गुप्ता ने दोनों तस्करों से पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई हेतु गांजा सहित तस्करों को सोनामनी गोदाम पुलिस के सुपुर्द कर दिया. गिरफ्तार तस्करों में जितेंद्र प्रसाद शाह, स्थायी पता- भाथीगछ, जिला- मोरंग, नेपाल, वर्तमान पता- पिपरा, कुशमाहा, अररिया, बिहार व आमगाछी क्षेत्र वार्ड संख्या 04 निवासी उमेश सदा के रूप में की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है