बथनाहा. 56वीं वाहिनी के बाह्य सीमा चौकी डुबाटोला क्षेत्र के डुमरिया में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या -172 के समीप बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को 174 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर जोगबनी थाना क्षेत्र के पिपरा पंचायत के वार्ड संख्या 04 निवासी लीलानंद मंडल व ज्योति मंडल है. यह कार्रवाई 56वीं वाहिनी बीओपी डुबाटोला के निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह व वाहिनी के कीयू आरटीटीम कमांडर, सहायक उप निरीक्षक एस, आइबोमचा सिंह के संयुक्त नेतृत्व में जवानों ने सूचना के आधार पर की है. इस बाबत बीओपी कमांडर ने बताया कि सूचना मिली थी कि नेपाल से तस्कर गांजा की बड़ी खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाला है. सूचना मिलते ही जवानों के साथ सीमा पर स्पेशल नाका लगा दिया गया. कुछ ही देर बाद उक्त तस्कर गांजा लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश करते समय जवानों ने गिरफ्तार कर लिया. जिसे 56 वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट अभिषेक गुप्ता द्वारा पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई के लिए सोनामनी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. —————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है