18-प्रतिनिधि, नरपतगंज
बसमतिया थाना क्षेत्र के बसमतिया वार्ड संख्या 05 के समीप शनिवार को एसएसबी जवान व बसमतिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 225 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों तस्कर नेपाल से गांजा लेकर पैदल बॉर्डर के रास्ते भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे. इसी बीच बसमतिया एसएसबी व बसमतिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 225 किलोग्राम गांजा के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर में बसमतिया वार्ड संख्या 05 निवासी जयकृष्णा पासवान पिता सावन पासवान व सुपौल जिला के बनेलीपट्टी वार्ड संख्या छह निवासी भोलानंद पासवान पिता जगदीश पासवान है. मामले को लेकर बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.———
पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान
सिमराहा. सिमराहा पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बिना कागजात व बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वालों से जुर्माना वसूला गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने बताया कि क्षेत्र के रेणु गेट चौराहा, मानिकपुर नहर आदि जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चला कर तकरीबन 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
——–दो आरोपित गिरफ्तार
सिमराहा. सिमराहा पुलिस ने विभिन्न मामले के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी देते थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में वारंटी खवासपुर निवासी वंदेलाल ऋषिदेव व औराही टीहला टोला निवासी संजय मंडल शामिल है. दोनों आरोपितों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है