28 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस को मिली सफलता
जोगबनी. भारत-नेपाल सीमा के जोगबनी मुख्य सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना पर डॉग लिबी की मदद से एक चार पहिया वाहन से 28 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसएसबी ने इस मामले में तस्करी में प्रयुक्त कार संख्या बीआर 11एक्स -7638 को भी जब्त किया है. वहीं इस संबंध में सहायक सेनानायक आनंद सिंह भंडारी ने बताया की नेपाल से गाड़ी के अंदर छिपाकर गांजा तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर सीमा पर तैनात जवानों को अलर्ट किया गया था. जब उक्त वाहन नेपाल से आया तो सीमा पर जांच के क्रम में जवानों ने डॉग की मदद से जांच किया तो वाहन के पीछे सीट में बने तहखाने से गांजा बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि इस मामले में दो तस्कर क्रमश: नरपतगंज मोदरा पश्चिम निवासी सूरज नारायण यादव पिता स्व छेदी यादव व भीमपुर वार्ड संख्या एक निवासी ज्ञानचंद साह पिता देवनारायण साह को गिरफ्तार किया गया है. एसएसबी ने दोनों आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है