31 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जांच के बाद हुई गिरफ्तारी

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 7:24 PM

फोटो-12- पुलिस गिरफ्त में तस्कर.

प्रतिनिधि, जोगबनी

जोगबनी पुलिस ने दो तस्करों को विभिन्न ब्रांडों के 30 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया. जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया की संदिग्ध अवस्था में झोला लेकर फारबिसगंज की ओर पैदल जा रहे दो व्यक्ति को जोगबनी पुलिस ने रेलवे क्रॉसिंग गैस गोदाम के समीप संदेह के आधार पर जांच की. जांच के क्रम में झोला से विभिन्न ब्रांडों के 31 बोतल नेपाली शराब बरामद की. सअनि ललन कुमार ने दोनों तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर में मो सदरुल अंसारी फारबिसगंज वार्ड 11 व दीपक मिश्र बथनाहा निवासी बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

—————-

अपहरण मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

भरगामा. भरगामा पुलिस ने अपहरण मामले के फरार अभियुक्त को रात्रि छापामारी में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 234/23, घारा 363,366 आईपीसी के फरार अभियुक्त अशोक कुमार दास पिता अगम लाल दास रतनसार वार्ड संख्या 10 थाना छातापुर जिला सुपौल को शुक्रवार की रात्रि गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version