3555 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 8:08 PM

शराब की अनुमानित कीमत 50 से 60 लाख रुपये

-21- 22- प्रतिनिधि, अररिया जिला उत्पाद विभाग की पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. इसकी जानकारी उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने देते हुए बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. जिसमें बंगाल रजिस्ट्रेशन संख्या की एक ट्रक विदेशी शराब लेकर हाइवे से मुजफ्फरपुर जिला जानेवाली है. इसको लेकर उत्पाद पुलिस ने अपना जाल बिछाया. जिसमें जोकीहाट थाना क्षेत्र के जहानपुर टोल प्लाजा पर सिल्लीगुड़ी से आ रही टैंकलोरी संख्या को रुकवाया व उसकी तलाशी ली. तलाशी लेने के दौरान टेंकलोरी के भीतर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब छिपाकर ले जायी जा रही थी. इसके बाद बरामद शराब, दो तस्कर व टैंकलाॅरी को उत्पाद कार्यालय लाया गया. जहां तलाशी लेने पर अरुणाचल प्रदेश निर्मित 395 पेटी में 5964 बोतल 3555 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी हुई है. साथ ही गिरफ्तार मुजफ्फरपुर जिला के पारू थाना व करजा थाना निवासी दोनों तस्कर क्रमशः राज कुमार व सोनू कुमार बताया गया. उत्पाद अधीक्षक द्वारा बरामद विदेशी शराब की अनुमानित कीमत 50 से 60 लाख रुपये बताया जा रहा है. गिरफ्तार टेंकलोरी चालक राज कुमार पिता हरिहर पासवान व सह चालक सोनू कुमार पिता महेंद्र पासवान मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. मामले में कागजी उचित कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version