26-प्रतिनिधि, सिकटी सिकटी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 730 बोतल नेपाली शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में सफल रहा. सिकटी थाना के पुअनि हीरालाल राय के नेतृत्व में इस पुलिस कार्रवाई में 730 बोतल नेपाली शराब के साथ तीन बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर 19 वर्षीय दिवाकर कुमार पासवान पिता पूरनलाल पासवान सिकटी थाना क्षेत्र के सैदाबाद वार्ड संख्या 12 व 24 वर्षीय तौसिफ आलम पिता जैनुद्दीन सिकटी थाना क्षेत्र के सिन्घिया वार्ड संख्या 03 का रहने वाला है. जानकारी अनुसार सिकटी थाना पुलिस पुअनि हीरालाल राय के नेतृत्व में गश्ती पर थी. इस क्रम में उन्हें कुछ लोगों द्वारा तीन बाईक पर शराब लेकर नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर उक्त स्थल पर पहुंची पुलिस तो पुलिस ने तीन बाइक सवार को नेपाल की तरफ से आते दिखे. पुलिस ने उनका पीछा किया. नुना नदी के किनारे सभी बाइक सवार अपनी बाइक छोड़ कर भागने लगे. इसमें दो तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया. शेष एक वहां से भागने में सफल रहा. तस्करी में प्रयुक्त तीनों बाईक बीआर 37 एफ 4696, बीआर 37 आर 6147 व बीआर 37 एच 6701 को पुलिस ने जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार प्रसाद ने बताया कि जब्त शराब की जब्ती सूची बनाकर गिरफ्तार तस्कर व अज्ञात तस्कर के विरुद्ध कांड संख्या 6/25 दर्ज कर लिया गया. जबकि जब्त बाईक के रजिस्ट्रेशन नंबर को खंगाला जा रहा है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है