16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

90 मवेशियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

तीन तस्कर फरार

फोटो:54-बरामद मवेशी. फोटो:55-बरामद ट्रक. प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना पुलिस ने एक ट्रक व एक 407 वाहन से 40 मवेशियों को एक तस्कर के साथ गिरफ्तार किया है. हालांकि तीन तस्कर फरार हो गये. नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि मवेशी लोड ट्रक संख्या डब्लूबी 23 डी 6055 से 31 मवेशी व 407 पिकअप वाहन संख्या बीआर 11 जीबी 5379 से 09 छोटे मवेशी कुल 40 मवेशी को तस्करी कर ले जा रहे गिरफ्तार एक तस्कर के साथ बरामद किया गया है. कुल 04 नामजद आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि सभी मवेशी को मधेपुरा के सिंहेश्वर स्थान हाट से मवेशी खरीद कर पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चलाकर 40 मवेशी को दो वाहन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इधर बैरगाछी थाना पुलिस ने भी 50 मवेशी के साथ वाहन को बरामद किया है. जानकारी देते हुए बैरगाछी थानाध्यक्ष जुली कुमारी ने बताया कि अवैध मवेशी तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर भंगिया के समीप वाहन संख्या बीआर 39 जीए 5688 से 28 बड़े मवेशी व 22 छोटी मवेशी कुल 50 मवेशी बरामद किया गया है. साथ ही एक सीतामढ़ी निवासी एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. —————— 35 मवेशी के साथ 20 तस्करों को किया गिरफ्तार फोटो-53-पुलिस गिरफ्त में आरोपी. फोटो-13-तस्करी का जब्त मवेशी. प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज पुलिस ने मवेशी तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में रानीगंज पुलिस को बड़ी सफलता भी हाथ लगी है. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु के नेतृत्व में रानीगंज थाना के दारोगा पूनम कुमारी, प्रेम मालाकार सहित पुलिस बल ने गुरुवार के अहले सुबह रानीगंज थाना क्षेत्र के जामुनघाट से भरगामा मोड़ के बीच सात मवेशी लदे वाहनों को जब्त किया है. वहीं 20 मवेशी तस्कर को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है. पुलिस के इस कार्रवाई से अन्य मवेशी तस्करों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है. जानकारी अनुसार पशु तस्कर रानीगंज थाना क्षेत्र के रास्ते पशु बंगाल ले जा रहा था. जब्त मवेशी में भैंस के अलावा गाय व बछड़ा भी शामिल हैं. मवेशी के साथ पकड़ाए तस्करों में मधेपुरा जिला के लक्ष्मीपुर निवासी आशीष यादव, सुपौल जिला के हरिहरपट्टी निवासी मो जमील खां, भरगामा थाना क्षेत्र के हिंगवा निवासी मो शमीम, मधेपुरा जिले के मुरलीगंज वार्ड संख्या 08 निवासी सिकंदर यादव, मुरलीगंज के जोरगामा निवासी गयानंद यादव, मधेपुरा जिले के विशनपुर बाजार निवासी मो मोकीम, भरगामा थाना क्षेत्र में मानुल्लाहपट्टी निवासी मो सहादत, मधेपुरा के विशनपुर बाजार निवासी मो निजाम, सुपौल जिले के फुलकाहा निवासी मो मजलूम, सुपौल के मो जलाल खां, मधेपुरा जिले के डुमरिया निवासी संजय राम, भरगामा थाना क्षेत्र के हिंगवा निवासी मो गफ्फार, भरगामा थाना क्षेत्र के हिंगवा वार्ड संख्या 12 निवासी मनोज साह, सुपौल जिले के गोविंदपुर निवासी मो सगीर, भरगामा थाना क्षेत्र के गमहरिया निवासी मो. जाबिर, मानुल्लाहपट्टी निवासी अबु सरवर खां, मधेपुरा जिले के जोरगामा निवासी ब्रजेश यादव, पप्पू यादव, सुपौल जिले के पिपरा बाजार निवासी शमशेर खां, भरगामा थाना क्षेत्र के मानुल्लाहपट्टी निवासी कुद्दूस शामिल हैं. सभी गिरफ्तार आरोपियों से थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें