Loading election data...

विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 8:28 PM

-2- जोकीहाट. जोकीहाट पुलिस ने बुधवार को वाहन तलाशी के दौरान एक पिकअप नंबर बीआर 10 जीए 3353 से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस को चकमा देकर भाग रहे चालक संदीप कुमार, पिता रतन राय, ग्राम मोतीपुर, थाना ताजपुर जिला समस्तीपुर व सह चालक धर्मेंद्र कुमार पिता राजकुमार पोद्दार, ग्राम कमलपुर, थाना जलालगढ़, जिला पूर्णिया को गिरफ्तार किया है. जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पिकअप से जब्त शराब की मात्रा 419.790 लीटर है. जब्त शराब विदेशी है जो बंगाल से अररिया की ओर नेशनल हाईवे 327ई के रास्ते जा रही थी जो काकन चौक पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि बंगाल से बहादुरगंज के रास्ते विदेशी शराब लदी पिकअप जोकीहाट की ओर जा रही है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों व जवानों को सावधान कर दिया और काकन चौक के निकट तैनात कर दिया. ज्यों ही उक्त नंबर की पिकअप वैन काकन चौक पहुंची पुलिस को देखते ही चालक व सह चालक वाहन छोड़कर भागने लगे. पुलिस अधिकारियों व जवानों ने खदेड़ कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया.वाहन की तलाशी ली गयी तो 419 लीटर विदेशी शराब पायी गयी. —————— आपसी विवाद में मारपीट, पांच घायल पलासी. थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद में मारपीट हो गयी जिसमें पांच व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में पलासी गांव का रूकसाना खातुन, सोहागपुर गांव का सतीश कुमार मांझी,जुली कुमारी,रीता देवी,बेलसरी गांव का पंचानंद मांझी शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक डॉ तनवीर आलम ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ———————– मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज पलासी. थाना क्षेत्र के कलियागंज वार्ड संख्या 13 निवासी राजेश साह ने आपसी विवाद को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें राज साह व अमन साह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. ———– पति सहित ससुराल पक्ष के नौ लोगों पर मामला दर्ज पलासी. थाना क्षेत्र के डेंगा गांव की एक विवाहिता को ससुराल वालों द्वारा दहेज स्वरूप दो लाख रुपये की मांग पुरी नहीं होने पति द्वारा दूसरी शादी रचा कर पत्नी को घर से भगा देना का एक मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर पीड़िता बीवी हासरा खातून ने ससुराल पक्ष के पति सहित नौ लोगों के विरुद्ध पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें पति मो अबुसार, मो सउद, बीबी असगरी,रजाबुल,मो मंजर,मो मिठु,मकसद, बीवी तसीस्ता,बीवी हाजरा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version