पूर्णिया पुलिस के साथ एसटीएफ पहुंची अररिया, कृष्णापुरी से दो युवकों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

तनिष्क शोरूम लूटकांड मामला

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 7:22 PM

तनिष्क शोरूम लूटकांड मामला

बिना किसी पर्याप्त दस्तावेज के डॉ गोपाल झा के शिवपुरी व कृष्णापुरी आवास में रहे रहे युवक, लूट के बाद से ही है फरारअररिया. पूर्णिया तनिष्क शो रूम में हुई करोड़ों की लूट मामले में पटना से आयी एसटीएफ की टीम ने रविवार को अररिया में घंटों छापेमारी कर कई साक्ष्य एकत्रित किये. यही नहीं दो युवकों को भी हिरासत में लिया. जिससे अररिया नगर थाना में पूछताछ जारी है. बता दें कि रविवार साढ़े 12 बजे एडिशनल एसपी एसटीएफ के नेतृत्व में एसटीएफ, अररिया नगर थाना पुलिस, ट्रेफिक डीएसपी व एफएसएल की टीम शहर के शिवपुरी वार्ड संख्या 09 पहुंची. इस वार्ड में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर व अररिया में निजी क्लिनिक चला रहे डॉ गोपाल झा के मकान में छापेमारी की. इस दरम्यान उन्हें शक है कि उसके ही मकान में किराये पर रहने वाले झारखंड के साहबगंज निवासी दो अज्ञात युवक व रक्सौल निवासी अज्ञात दो युवक का कहीं न कहीं तनिष्क शो रूम में हुई लूट मामले से तार जुड़ा हुआ है. जिसमें से झारखंड के साहबगंज निवासी युवक एक माह पूर्व डॉ गोपाल झा के मकान में किराये पर रहने आया था, जो अपने आप को दिल्ली में पढ़ने की बात बता रहा था, जबकि पुलिस को यह सूचना मिली है कि उसके अररिया में रहने की जानकारी उसके परिजनों को भी नहीं है. वहीं तनिष्क शोरूम में हुए लूट के बाद से ही सभी युवक फरार बताये जा रहे हैं, जो अब तक नहीं लौटे हैं. पुलिस इस बात को लेकर भी नाराज दिखी कि बिना किसी सत्यापन या आधार कार्ड लिए आखिर मकान मालिक के द्वारा किस बिंदु पर युवकों को मकान भाड़े पर दिया गया था. इन संदेहों के आधार पर पुलिस मकान मालिक को भी जांच के दायरे में रखे हुए हैं. वहीं पुन: पुलिस डॉ गोपाल झा के ही कृष्णापुरी वार्ड संख्या 09 में अवस्थित आवास पर भी जांच को पहुंची, जहां दो युवकों को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है. इसी दौरान जब पूछताछ की गयी तो उक्त दोनों युवकों ने पलासी निवासी एक निशा नाम की युवती का नाम बताया, जो रक्सोल निवासी युवक को खाना पहुंचाने का काम करती थी. एसटीएफ के साथ आयी एफएसएल की टीम ने शिवपुरी स्थित मकान से कई साक्ष्य एकत्रित किये.

झारखंड निवासी युवक के कमरे से बरामद हुई है रसीद

जिसमें झारखंड निवासी युवक के कमरे से एक रसीद भी बरामद हुई है, वहीं संदिग्धों के चप्पल आदि को भी जांच के लिए एकत्रित किया है. बता दें कि पूर्णिया पुलिस लूटकांड के मामले में उद्भेदन को लेकर कई टीमों में बंटी हुई है. इसमें से एसडीपीओ पूर्णिया के नेतृत्व में टीम पश्चिम बंगाल के मालदा में छापेमारी कर रही है तो एक टीम मुजफ्फरपुर में भी जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस झारखंड के साहबगंज, बिहार के मुजप्फरपुर, अररिया व पश्चिम बंगाल के मालदा में भी छापामारी कर रही है. अररिया में आयी टीम में एसटीएफ एडिशनल एसपी अंजनी कुमार. एसपी अंजनी कुमार, डीएसपी क्राइम एसके सुधांशु, ट्रेफिक डीएसपी दिवान एकराम खान, नगर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रजक, एसआइ ललित कुमार सिंह, निरंजन कुमार सहित पूर्णिया से आयी पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

——————–फोटो:34-विकास मार्केट स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान में पूछताछ करती पूर्णिया क्राइम डीएसपी.

आरोपियों ने की है जमकर खरीदारी

एसटीएफ व पूर्णिया पुलिस की टीम के अररिया कनेक्शन के पीछे जो तार सामने आये हैं, उसमें यह स्पष्ट सामने आ रहा है कि आरोपियों के द्वारा लूट के बाद से ही अररिया के विभिन्न स्थानों से जम कर मार्केटिंग की गयी है. उन्होंने लूट के बाद के चार दिनों के अंदर रिलायंस ट्रेंड, विकास मार्केट अवस्थित इलेक्ट्रोनिक्स की दुकानों से भी जम कर खरीदारी की है, उनका लोकेशन भी कहीं न कहीं अररिया से जुटा रहा है. अब देखना लाजिमी होगा कि पुलिस किस तार से लुटेरों तक जांच पहुंचा पाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version