बस पर लदे 2800 बोतल कफ सिरप के साथ दो युवक गिरफ्तार
चालक व सह चालक गिरफ्तार
प्रतिनिधि, नरपतगंज. नरपतगंज पुलिस ने एनएच 57 थाना चौक के सामने मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना पर यात्री बस पर लोड 2800 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ चालक व सह चालक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जानकारी अनुसार मंगलवार की सुबह पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर थाना चौक के सामने बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी. जैसे ही पटना से चलकर किशनगंज जा रही यात्री बस संख्या डब्लू बी 76 ए 8542 नरपतगंज थाना चौक के समीप पहुंची कि पुलिस ने यात्री बस को रोकर तलाशी लिया. इस दौरान बस से 2800 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद करने में सफलता हासिल की. इसके बाद बस से सभी यात्रियों को उतार कर उक्त बस को जब्त कर थाना लाया गया. मौके पर से बस चालक वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड के नगरगामा निवासी राजू कुमार पिता राम सुरेश यादव व सह चालक वैशाली जिले के महुवा बाबनघाट निवासी दीपक कुमार पिता शशि भूषण राय को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि गिरफ्तार दोनों से थाना में गहन पूछताछ जारी है. प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है