मक्का चोरी करते दो युवक कट्टा के साथ गिरफ्तार

पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 6:45 PM

फारबिसगंज. थाना क्षेत्र के रमई गांव के वार्ड संख्या 03 में बुधवार की अहले सुबह बाइक से मक्का चोरी कर भाग रहे दो युवकों को पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के कमर से पुलिस ने एक कट्टा, एक सीडी डीलक्स बाइक संख्या बीआर 38 एजे 0117 और दो मोबाइल भी जब्त किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मक्का चोरी कर भाग रहे कट्टा के साथ गिरफ्तार दोनों युवक का नाम आरफीन आलम, पिता मंजूर आलम, राहिल आलम पिता मो अजीम साकिन चंद्रदई कमलदहा वार्ड संख्या 09 थाना व जिला अररिया निवासी बताया जाता है. कट्टा के साथ गिरफ्तार दोनों युवक से आदर्श थाना फारबिसगंज के परिसर में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष अनि रौनक कुमार सिंह, अनि सिंपी कुमारी व हरेंद्र कुमार सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारियों ने गहन पूछताछ की. पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त दोनों युवक बाइक पर सवार हो कर अहले सुबह रमई गांव के वार्ड संख्या 03 निवासी विशाल कुणाल पिता नवीन ठाकुर के घर पर पहुंचा व उनके घर पर जुट के बोरा में रखा लगभग 50 किलो मक्का को बाइक पर लोड कर चोरी कर भाग रहा था तभी विशाल कुणाल ने हल्ला किया हल्ला सुन कर जब लोग दौड़े तो बाइक पर मक्का का बोरा लोड कर भाग रहे युवक के बाइक का तेल खत्म हो जाने के कारण बाइक बंद हो गया. बाइक स्टार्ट नहीं होने पर बाइक सवार उक्त दोनों युवक भागने लगा, तभी लोगों ने उक्त दोनों युवक को पकड़ लिया व पुलिस को इसकी सूचना दिया. सूचना मिलते हीं जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पकड़े गये दोनों युवक में से एक युवक आरफीन आलम के कमर से एक देशी कट्टा बरामद किया. कट्टा, बाइक व दो मोबाइल को जब्त करते हुए पुलिस ने उक्त दोनों युवक को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि रमई वार्ड संख्या 03 निवासी पीड़ित विशाल कुणाल के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी संख्या 384/24 दर्ज करते हुए गिरफ्तार दोनों युवकों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version